ETV Bharat / international

ईरान के नए राष्ट्रपति ने जारी की कैबिनेट मंत्रियों की सूची

ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने अपने कैबिनेट मंत्रियों की सूची जारी की. हुसैन अमीराबोल्लाहियां को विदेश मंत्री का महत्वपूर्ण पद प्रदान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Iran president
Iran president
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 7:43 PM IST

तेहरान : ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने बुधवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों की सूची जारी की जिसमें कट्टरपंथियों की बहुलता है. इससे पता चलता है कि अगले चार साल में तेहरान की नीतियां किस तरह की रहने वाली हैं.

सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार रूढ़िवादी धार्मिक नेता एवं पूर्व न्यायपालिका प्रमुख रायसी ने करियर राजनयिक रहे कट्टरपंथी हुसैन अमीराबोल्लाहियां को विदेश मंत्री का महत्वपूर्ण पद प्रदान किया है.

मंत्रिमंडल संबंधी इस सूची को अभी संसद से मंजूरी मिलनी बाकी है. विदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति में ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता की राय भी अहम होती है.

छप्पन वर्षीय अमीराबोल्लाहियां ने पिछले दशकों में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह पूर्व कट्टरपंथी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की सरकार में अरब और अफ्रीकी मामलों के उप विदेश मंत्री थे.

पढ़ें :- यूरेनियम संवर्धन पर बोले हसन रूहानी, 'सक्षम' है ईरान

रायसी ने जनरल अहमद वहीदी को अपना गृह मंत्री नियुक्त किया है जो पूर्व में रक्षा मंत्री थे जिन्हें अमेरिका ने 2010 में काली सूची में डाल दिया था और वह ब्यूनस आयर्स में 1994 में एक यहूदी सांस्कृतिक केंद्र में हुए विस्फोट में कथित भूमिका के चलते इंटरपोल को वांछित हैं. इस हमले में 85 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हुए थे.

राष्ट्रपति ने तेल क्षेत्र में लंबे समय तक अधिकारी रहे जवाद ओवजी (54) को तेल मंत्री बनाया है तथा पूर्व में अहमदीनेजाद सरकार में तेल मंत्री रहे रुस्तम गासेमी को सड़क मंत्री बनाया है. जनरल मोहम्मद रेजा अश्तियानी को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

(एपी)

तेहरान : ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने बुधवार को अपने कैबिनेट मंत्रियों की सूची जारी की जिसमें कट्टरपंथियों की बहुलता है. इससे पता चलता है कि अगले चार साल में तेहरान की नीतियां किस तरह की रहने वाली हैं.

सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार रूढ़िवादी धार्मिक नेता एवं पूर्व न्यायपालिका प्रमुख रायसी ने करियर राजनयिक रहे कट्टरपंथी हुसैन अमीराबोल्लाहियां को विदेश मंत्री का महत्वपूर्ण पद प्रदान किया है.

मंत्रिमंडल संबंधी इस सूची को अभी संसद से मंजूरी मिलनी बाकी है. विदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति में ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता की राय भी अहम होती है.

छप्पन वर्षीय अमीराबोल्लाहियां ने पिछले दशकों में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. वह पूर्व कट्टरपंथी राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की सरकार में अरब और अफ्रीकी मामलों के उप विदेश मंत्री थे.

पढ़ें :- यूरेनियम संवर्धन पर बोले हसन रूहानी, 'सक्षम' है ईरान

रायसी ने जनरल अहमद वहीदी को अपना गृह मंत्री नियुक्त किया है जो पूर्व में रक्षा मंत्री थे जिन्हें अमेरिका ने 2010 में काली सूची में डाल दिया था और वह ब्यूनस आयर्स में 1994 में एक यहूदी सांस्कृतिक केंद्र में हुए विस्फोट में कथित भूमिका के चलते इंटरपोल को वांछित हैं. इस हमले में 85 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हुए थे.

राष्ट्रपति ने तेल क्षेत्र में लंबे समय तक अधिकारी रहे जवाद ओवजी (54) को तेल मंत्री बनाया है तथा पूर्व में अहमदीनेजाद सरकार में तेल मंत्री रहे रुस्तम गासेमी को सड़क मंत्री बनाया है. जनरल मोहम्मद रेजा अश्तियानी को रक्षा मंत्री बनाया गया है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.