ETV Bharat / international

रोमानिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में विस्फोट, एक की मौत

रोमानिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में विस्फोट हो गया है. विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीे कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं.

रिफाइनरी में विस्फोट
रिफाइनरी में विस्फोट
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 9:08 PM IST

बुखारेस्ट : रोमानिया में बंदरगाह शहर कांस्टेंटा ( port city of Constanta) के बाहर स्थित सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी (largest oil refinery) में शुक्रवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम चार घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि काला सागर के निकट स्थित नवोडारी पेट्रोमीडिया संयंत्र (Navodari Petromidia plant ) से काले धुएं का गुबार उठता देखा गया. आपात सेवा ने तत्काल हवाई मार्ग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

रिफाइनरी का संचालन करनेवाली रोमपेट्रोल राफीनारे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया. कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि आतंरिक और बाह्य टीम जल्द से जल्द पूरी तरह से इसे बुझाने पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- रोमानिया में मरीज ने किया जानलेवा हमला, चार की मौत, नौ घायल

अभी तक विस्फोट के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. गृह मंत्री ने नवोडारी में रहनेवाले वाले लोगों से अपील की है कि वे धुएं से बचने के लिए अपने घर की खिड़कियां बंद रखें.

(पीटीआई भाषा)

बुखारेस्ट : रोमानिया में बंदरगाह शहर कांस्टेंटा ( port city of Constanta) के बाहर स्थित सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी (largest oil refinery) में शुक्रवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम चार घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों ने बताया कि काला सागर के निकट स्थित नवोडारी पेट्रोमीडिया संयंत्र (Navodari Petromidia plant ) से काले धुएं का गुबार उठता देखा गया. आपात सेवा ने तत्काल हवाई मार्ग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

रिफाइनरी का संचालन करनेवाली रोमपेट्रोल राफीनारे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया. कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि आतंरिक और बाह्य टीम जल्द से जल्द पूरी तरह से इसे बुझाने पर काम कर रही है.

यह भी पढ़ें- रोमानिया में मरीज ने किया जानलेवा हमला, चार की मौत, नौ घायल

अभी तक विस्फोट के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है. गृह मंत्री ने नवोडारी में रहनेवाले वाले लोगों से अपील की है कि वे धुएं से बचने के लिए अपने घर की खिड़कियां बंद रखें.

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.