ब्रसेल्स : एंजेला मर्केल अभी जर्मनी की चांसलर हैं और यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं की अगली बैठक के दौरान भी चांसलर के पद पर कायम रह सकती हैं, फिर भी, शुक्रवार को ईयू शिखर सम्मेलन में उन्हें विदाई की पार्टी दी गई.
शुक्रवार को ईयू के 107वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के दौरान एक बंद कमरे में आयोजित अनौपचारिक समारोह में वह अपने दोस्तों और विरोधियों से समान रूप से मिलीं. मर्केल कई सालों से मजबूत एकीकृत यूरोप का समर्थन करती रही हैं. उन्होंने 16 साल पहले ईयू की बैठक में पहली बार भाग लिया था जब याक शिराक फ्रांस के राष्ट्रपति थे और टोनी ब्लेयर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे.
ईयू परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिचेल ने कहा, 'आप एक स्मारक की तरह हैं.' उन्होंने कहा कि मर्केल के बिना सम्मेलन ऐसा होगा जैसे 'वेटिकन बिना रोम या एफिल टावर बिना पेरिस.'
पढ़ें - फलस्तीनियों के साथ समझौते की अनदेखी नहीं कर सकता इजराइल : मर्केल
मर्केल ने जर्मनी की सत्ता की बागडोर मजबूती से पकड़ते हुए हमेशा ईयू को जितना संभव हो सका एक रखने की कोशिश और इसके साथ ही राष्ट्रीय हितों का भी उतना ही ध्यान रखा, विशेष रूप से आर्थिक संकट के समय जब यूनान के साथ उनका तनाव बढ़ते देखा गया.
(पीटीआई-भाषा)