हैदराबाद : भारत-चीन तनाव के बीच ताइवान और हांगकांग के आम नागरिक खुलकर भारत के समर्थन में आने लगे हैं. चीन इन दोनों क्षेत्रों को अपना हिस्सा मानता है.
हांगकांग में सोशल मीडिया पर एक चित्र वायरल हो रहा है. इसमें भगवान राम को तीर चलाते हुए दिखाया गया है. तीर का निशाना चीनी ड्रैगन की ओर है. इसमें लिखा हुआ है, 'हम जीतेंगे, हम मारेंगे.'
इस चित्र को ताइवान न्यूज ने प्रमुखता से छापा है. बुधवार को इसे फोटो ऑफ द डे बताया गया है.
इसके बाद ट्वीटर पर भी यह तस्वीर ट्रेंड करने लगा.
आपको बता दें कि हांगकांग ब्रिटिश उपनिवेश का हिस्सा था. 1997 में चीन ने इसे हासिल किया. चीन ने भरोसा दिया था कि वह एक देश, दो व्यवस्था के तहत शासन करेगा. लेकिन हाल ही में चीन ने अपनी नीति बदल दी. बहुत सारे ऐसे कानून लाए जा रहे हैं, जिसका हांगकांग वासी लगातार विरोध कर रहे हैं.
ताइवान और चीन के बीच बहुत पहले से तनातनी चला आ रहा है. ताइवान और अमेरिका की नजदीकी से चीन परेशान है.