ETV Bharat / entertainment

Nawazuddin Siddiqui Wife Allegation: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने कहा- बच्चों के साथ रात में कर दिया गया बेघर - Nawazuddin Siddiqui Wife Allegation

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. केस, आए दिन नए आरोपों के बाद अब आलिया ने बच्चों के साथ बेघर करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 8:02 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी की पत्नी का आए दिन नया बयान सामने आ रहा है. आलिया ने ससुरालियों पर एक नया आरोप लगाया है, जिसके अनुसार शुक्रवार को उन्होंने दावा किया कि नवाज ने उन्हें और उनके दो नाबालिग बच्चों को आधी रात को घर से निकाल दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह बात कही.

बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर्ड वीडियो में वह अपने बच्चों - बेटी शोरा और बेटे के साथ अंधेरे में एक बंगले के बाहर खड़ी दिख रही हैं, शोरा सड़क पर रो रही है. आलिया ने वीडियो पोस्ट में कहा, यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वास्तविकता है, जिसने अपने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा है. उन्होंने कहा कि, वह 40 दिनों के बाद अपने बच्चों के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन जब वे वापस लौटे तो उनके पति के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.

आलिया ने कहा कि उनके पास केवल 81 रुपए बचे थे, उनके कुछ रिश्तेदार उन्हें ले गए और उन्हें आश्रय दिया. ताजा घटनाक्रम आलिया के 10 दिन बाद आया, जिसने 2021 में नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था. उन्होंने अपने पति पर कथित बलात्कार का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने वीडियो पोस्ट में कहा, गुरुवार को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ बलात्कार की शिकायत (सबूत के साथ) दर्ज की गई है.

आलिया ने कहा, चाहे कुछ भी हो जाए मैं अपने मासूम बच्चों को उनके निर्दयी हाथों में नहीं जाने दूंगी. 2009 में विवाहित जोड़ा पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में है, विभिन्न घरेलू और व्यक्तिगत मुद्दों एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आते हैं. आलिया ने यह भी आरोप लगाया है कि कैसे वह आर्थिक नुकसान से जूझ रही थी और अब नवाजुद्दीन ने उन्हें हर तरफ से और कमजोर कर दिया, लेकिन उन्हें अदालतों और कानून पर पूरा भरोसा था और उन्होंने भरोसा जताया कि फैसला उनके पक्ष में आएगा. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर एक्स वाइफ ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज करा बोलीं- चाहे कुछ भी हो जाए

मुंबई: बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी की पत्नी का आए दिन नया बयान सामने आ रहा है. आलिया ने ससुरालियों पर एक नया आरोप लगाया है, जिसके अनुसार शुक्रवार को उन्होंने दावा किया कि नवाज ने उन्हें और उनके दो नाबालिग बच्चों को आधी रात को घर से निकाल दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह बात कही.

बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर्ड वीडियो में वह अपने बच्चों - बेटी शोरा और बेटे के साथ अंधेरे में एक बंगले के बाहर खड़ी दिख रही हैं, शोरा सड़क पर रो रही है. आलिया ने वीडियो पोस्ट में कहा, यह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वास्तविकता है, जिसने अपने मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा है. उन्होंने कहा कि, वह 40 दिनों के बाद अपने बच्चों के साथ वर्सोवा पुलिस स्टेशन जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन जब वे वापस लौटे तो उनके पति के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.

आलिया ने कहा कि उनके पास केवल 81 रुपए बचे थे, उनके कुछ रिश्तेदार उन्हें ले गए और उन्हें आश्रय दिया. ताजा घटनाक्रम आलिया के 10 दिन बाद आया, जिसने 2021 में नवाजुद्दीन को तलाक का नोटिस भेजा था. उन्होंने अपने पति पर कथित बलात्कार का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने वीडियो पोस्ट में कहा, गुरुवार को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ बलात्कार की शिकायत (सबूत के साथ) दर्ज की गई है.

आलिया ने कहा, चाहे कुछ भी हो जाए मैं अपने मासूम बच्चों को उनके निर्दयी हाथों में नहीं जाने दूंगी. 2009 में विवाहित जोड़ा पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में है, विभिन्न घरेलू और व्यक्तिगत मुद्दों एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आते हैं. आलिया ने यह भी आरोप लगाया है कि कैसे वह आर्थिक नुकसान से जूझ रही थी और अब नवाजुद्दीन ने उन्हें हर तरफ से और कमजोर कर दिया, लेकिन उन्हें अदालतों और कानून पर पूरा भरोसा था और उन्होंने भरोसा जताया कि फैसला उनके पक्ष में आएगा. (आईएएनएस)

यह भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui : नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर एक्स वाइफ ने लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज करा बोलीं- चाहे कुछ भी हो जाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.