ऊना: पुलिस थाना हरोली के तहत एक गांव की 17 वर्षीय नाबलिग को बहला फुसला भगाने का मामला सामने आया है. लड़की को भगाने का आरोप उसी के होने वाले जीजा पर लगा है. लड़की के पिता ने अपने होने वाले दामाद और उसके परिजनों पर बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नाबालिग लड़की गुरुवार, 28 अप्रैल से लापता है. पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग युवती के (brother in law absconded with sister in law) पिता ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें तीन लड़कियां व 2 लड़के हैं. अपनी बड़ी बेटी की शादी अंब उपमंडल के तहत आने वाले एक गांव के युवक के साथ तय कर रखी है. लेकिन यही युवक उनकी छोटी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है.
काफी ढूंढने के बाद भी घरवाले अपनी बेटी का पता नहीं लगा सके. इसी बीच किसी से सूचना मिली कि उनकी बड़ी बेटी का मंगेतर ही उनकी छोटी बेटी को अपने साथ भगाकर ले गया है. पिता का आरोप है कि बेटी को भगाने में युवक के पिता, माता, छोटा भाई व चाचा का भी हाथ है. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया (ASP Una on girl missing case) कि शनिवार को पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.