ऊनाः जिला ऊना में जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.बारिश के चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. तेज बारिश से पंडोगा राजकीय प्राइमरी स्कूल के परिसल में पानी भर गया. इससे स्कूली विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वहीं, स्कूल के मुख्याध्यापक की माने तो स्कूल के प्रांगण में पानी की सही निकासी न होने कारण जलभराव की समसया हुई है.
हरोली क्षेत्र के गांव पंडोगा में राजकीय प्राथमिक स्कूल जलभराव होने से विद्यार्थियों को कक्षाओं तक पहुंचने व बाहर आने के लिए स्कूल प्रांगण में एकत्रित हुए पानी में से ही होकर गुजरना पड़ा. इसके अलावा स्कूल में मिड-डे मील बनाने को लेकर भारी समस्याएं झेलनी पड़ी. कई विद्यार्थी स्कूल प्रांगण में एकत्रित हुए पानी में अठखेलियां करते भी नजर आए.
बारिश होने से जहां मौसम में ठंडक महसूस हो रही है. वहीं लोगों को गर्मी से निजात भी मिली है. वहीं स्कूल के मुख्याध्यापक राकेश कुमार की मानें तो स्कूल में बारिश के पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होने के चलते प्रांगण में जलभराव की समस्या पेश आई है. मुख्याध्यापक ने बताया कि पानी की निकासी के लिए डाली गई पाइप छोटे साइज की है. इसके चलते पानी की निकासी धीरे-धीरे होती है.
ये भी पढ़ें- आखिरकार टाउन हॉल में 'विराजमान' हुईं महापौर, विधि विधान से शिफ्ट हुआ नगर निगम का कार्यालय