ऊना: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्यायों का मौका पर निपटारा भी किया गया. इस दौरान वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस को माफिया करार दिया.
कंवर ने कांग्रेस को माफिया बताते हुए दूसरों पर आरोप लगाने की बात कही. कंवर ने कहा कि खनन माफिया पर हुई भाजपा सरकार की कार्रवाई से विचलित कांग्रेस माफिया आधारहीन बयानबाजी कर रहा है. कंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में माफिया राज पनपा था.
उन्होंने कहा कि भाजपा इस विषय को विधानसभा चुनाव में जनता के बीच लेकर गई थी और जनता ने भाजपा को बहुत बड़ा जनादेश दिया. कंवर ने कहा कि भाजपा सरकार की कार्रवाई से अब माफिया विचलित है, इसीलिए वो आधारहीन और तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं.
वहीं, वीरेंद्र कंवर ने संतोषगढ़ में माइनिंग रोकने गई हिमाचल पुलिस को पंजाब पुलिस और खनन माफिया द्वारा धमकाने के मामले को पंजाब सरकार से उठाने का दावा किया. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इस मामले को पंजाब सरकार से उठाने के साथ साथ दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.