ऊना: हरोली थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी डिपो से रात के समय गाड़ी में राशन लोड करते हुए कुछ लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में लोड की गई गेहूं की 8 बोरियां, 3 बोरी चावल और चीनी की 4 बोरियों को कब्जे में लिया.
पुलिस ने मामले में चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ सामान की हेराफरी करने का मामला दर्ज कर लिया है. इस हेराफेरी के खेल का पर्दाफाश डिपो के समीप रहने वाले व्यक्ति ने किया. डिपो के समीप रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि देर रात घर के समीप स्थित सरकारी डिपो से कुछ लोग टैंपो में बोरियां लाद रहे थे. इसके बाद बह मौके पर पहुंचा तो टैंपो में बोरियां लाद रहे लोग डिपो बंद करके भाग निकले, जबकि टैंपो चालक वहीं खड़ा रहा.
सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक टैंपो चालक भी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने व्यक्ति के ब्यानों के आधार पर टैंपो व उसमे लदा सामान कब्जे में ले लिया है. वहीं, हरोली थाना प्रभारी रमन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.