ETV Bharat / city

कहां जा रहा जनता का राशन! रात को सरकारी डिपो से गाड़ी में लोड हो रहा थी अनाज की बोरियां, लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा

चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ सामान की हेराफरी करने का मामला दर्ज कर लिया है. इस हेराफेरी के खेल का पर्दाफाश डिपो के समीप रहने वाले व्यक्ति ने किया. डिपो के समीप रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि देर रात घर के समीप स्थित सरकारी डिपो से कुछ लोग टैंपो में बोरियां लाद रहे थे. इसके बाद बह मौके पर पहुंचा तो टैंपो में बोरियां लाद रहे लोग डिपो बंद करके भाग निकले

गाड़ी लोड की गई राशन की बोरियां
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 6:54 PM IST

ऊना: हरोली थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी डिपो से रात के समय गाड़ी में राशन लोड करते हुए कुछ लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में लोड की गई गेहूं की 8 बोरियां, 3 बोरी चावल और चीनी की 4 बोरियों को कब्जे में लिया.

गाड़ी लोड की गई राशन की बोरियां
गाड़ी लोड की गई राशन की बोरियां

पुलिस ने मामले में चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ सामान की हेराफरी करने का मामला दर्ज कर लिया है. इस हेराफेरी के खेल का पर्दाफाश डिपो के समीप रहने वाले व्यक्ति ने किया. डिपो के समीप रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि देर रात घर के समीप स्थित सरकारी डिपो से कुछ लोग टैंपो में बोरियां लाद रहे थे. इसके बाद बह मौके पर पहुंचा तो टैंपो में बोरियां लाद रहे लोग डिपो बंद करके भाग निकले, जबकि टैंपो चालक वहीं खड़ा रहा.

गाड़ी लोड की गई राशन की बोरियां
गाड़ी लोड की गई राशन की बोरियां

सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक टैंपो चालक भी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने व्यक्ति के ब्यानों के आधार पर टैंपो व उसमे लदा सामान कब्जे में ले लिया है. वहीं, हरोली थाना प्रभारी रमन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऊना: हरोली थाना क्षेत्र में स्थित एक सरकारी डिपो से रात के समय गाड़ी में राशन लोड करते हुए कुछ लोगों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में लोड की गई गेहूं की 8 बोरियां, 3 बोरी चावल और चीनी की 4 बोरियों को कब्जे में लिया.

गाड़ी लोड की गई राशन की बोरियां
गाड़ी लोड की गई राशन की बोरियां

पुलिस ने मामले में चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ सामान की हेराफरी करने का मामला दर्ज कर लिया है. इस हेराफेरी के खेल का पर्दाफाश डिपो के समीप रहने वाले व्यक्ति ने किया. डिपो के समीप रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि देर रात घर के समीप स्थित सरकारी डिपो से कुछ लोग टैंपो में बोरियां लाद रहे थे. इसके बाद बह मौके पर पहुंचा तो टैंपो में बोरियां लाद रहे लोग डिपो बंद करके भाग निकले, जबकि टैंपो चालक वहीं खड़ा रहा.

गाड़ी लोड की गई राशन की बोरियां
गाड़ी लोड की गई राशन की बोरियां

सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक टैंपो चालक भी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने व्यक्ति के ब्यानों के आधार पर टैंपो व उसमे लदा सामान कब्जे में ले लिया है. वहीं, हरोली थाना प्रभारी रमन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:हरोली क्षेत्र में उचित मूल्य की दुकान से राशन ले जाते कुछ शातिरों ग्रामीणों ने रँगे हाथों दबोचा, पुलिस ने किया तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।Body:
थाना हरोली के तहत एक गांव में उचित मूल्य की दुकान से राशन ले जाते हुए कुछ शातिरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सामान कब्जे में लिया। पुलिस ने 8 बोरी गेंहु, 3 बोरी चावल व 4 बोरी चीनी की कब्जे में ली है। इसमें प्रति बोरी का वजन 50 किलो है। पुलिस ने मामले में चालक सहित तीन लोगों के खिलाफ सामान की हेराफरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार देर रात घर के समीप स्थित एक सरकारी डिपो में कुछ लोग टैंपो में बोरियां लाद रहे थे। मौके पर पहुंचा तो टैंपो में बोरियां लाद रहे लोग डिपो को बंद करके भाग निकले, जबकि टैंपो चालक वहां रह गया। जिससे पूछताछ करने पर चालक की पहचान योगा निवासी पालकवाह के रूप में हुई। जबकि अन्य साथियों की पहचान वीरेंद्र शर्मा उर्फ भल्ला व रामजी दास हेल्पर डिपू के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक टैंपो चालक भी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने व्यक्ति के ब्यानों के आधार पर टैंपो व उसमे लदा सामान कब्जे में ले लिया है।

बता दें कि हरोली डिपो का संचालन पालकवाह गांव के डिपो होल्डर को दिया गया है। हेराफरी मामले में डिपो हेल्पर व पालकवाह के युवकों का नाम आने पर डिपो होल्डर भी संदेह के घेरे में आ गया है।

वहीं हरोली थाना प्रभारी रमन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां टेंपो व उसमे लदे गेंहु, चावल व चीनी की बोरियां कब्जे में लेते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैConclusion:
Last Updated : Jul 4, 2019, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.