ऊना: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को ऊना जिले के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री एवं स्थानीय विधायक वीरेंद्र कंवर ने अनुराग सिंह ठाकुर का कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने करीब 36 करोड़ रुपये की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत गोविंद सागर झील के किनारे अंदरोली गांव में अनुराग ठाकुर ने वन विभाग द्वारा एथनोबोटैनिकल पार्क, वन अवलोकल पोस्ट और विभिन्न पंचायतों में जल भंडारण स्कीमों का भी शिलान्यास किया, जबकि इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी संहाल-तलेड़ा-बौल-मंदली सड़क का लोकार्पण किया. थानाकलां में उन्होंने जाइका के तहत किसान प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास करने के बाद उपमंडल मुख्यालय बंगाणा के डिग्री कॉलेज में भवन और कैंटीन का लोकार्पण किया. वहीं कॉलेज कैंपस में बहुउद्देशीय भवन की आधारशिला रखी.
एथनोबोटैनिकल पार्क का शिलान्यास करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक वीरेंद्र कंवर अब पर्यटन विकास को लेकर बेहतरीन काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा इस जिले का यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी उम्दा तरीके से संवारा जा सकता है. पर्यटन की संभावनाओं का दोहन करके यहां पर बेहतरीन सुविधाएं पर्यटकों के लिए मुहैया करवाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भी हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए कृत संकल्प है. हिमाचल में पर्यटन विकास को लेकर केंद्र सरकार से जो भी मदद प्रदेश को चाहिए होगी वह मुहैया करवाई जाएगी.
प्रदेश में हो रहे उपचुनाव पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में भाजपा विकास को मुद्दा बनाकर मैदान में उतरी है. केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार ने दोगुनी रफ्तार से हिमाचल का विकास सुनिश्चित किया है. अनुराग सिंह ठाकुर ने दावा किया कि हिमाचल की 3 विधानसभा और मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा के ही प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे.