ऊनाः जिला ऊना में चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत केंद्र के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिये कि शेष लक्ष्यों को समय पर पूरा कर लिया जाए.
राजीव कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऊना को गिरते भूजल स्तर की समस्या से ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है. और ऊना में पिछले एक दशक के दौरान भू-जल स्तर लगभग 2 मीटर नीचे चला गया है, जोकि बेहद गंभीर स्थिति है. उन्होंने कहा कि इसके चलते आने वाले समय में बुरे नतीजों से जूझना पड़ सकता है. इसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जल शक्ति अभियान की शुरूआत की है.
राजीव कुमार ने कहा कि जल शक्ति अभियान तब तक सफल नहीं बन सकता है, जब तक लोग इस बात को न समझें कि पानी को बर्बाद होने से बचाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. हर नागरिक खुद भी जल संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज करे और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करे. संयुक्त सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करना चाहिए. वर्षा जल का संग्रहण करने के लिए हर घर में टैंक बनाए जाने चाहिए.