ETV Bharat / city

ऊना में भू-जल स्तर करीब 2 मीटर नीचे पहुंचा, पानी को बचाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी- संयुक्त सचिव - una review meeting

ऊना में जल शक्ति अभियान को लेकर बैठक का आयोजन हुआ. प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव कुमार ने की बैठक अध्यक्षता की.

jal shakti abhiyaan una
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 11:56 PM IST

ऊनाः जिला ऊना में चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत केंद्र के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिये कि शेष लक्ष्यों को समय पर पूरा कर लिया जाए.

राजीव कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऊना को गिरते भूजल स्तर की समस्या से ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है. और ऊना में पिछले एक दशक के दौरान भू-जल स्तर लगभग 2 मीटर नीचे चला गया है, जोकि बेहद गंभीर स्थिति है. उन्होंने कहा कि इसके चलते आने वाले समय में बुरे नतीजों से जूझना पड़ सकता है. इसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जल शक्ति अभियान की शुरूआत की है.

राजीव कुमार ने कहा कि जल शक्ति अभियान तब तक सफल नहीं बन सकता है, जब तक लोग इस बात को न समझें कि पानी को बर्बाद होने से बचाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. हर नागरिक खुद भी जल संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज करे और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करे. संयुक्त सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करना चाहिए. वर्षा जल का संग्रहण करने के लिए हर घर में टैंक बनाए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हा बदलेगी धर्मशाला कांग्रेस! चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे सुधीर शर्मा

ऊनाः जिला ऊना में चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत केंद्र के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिये कि शेष लक्ष्यों को समय पर पूरा कर लिया जाए.

राजीव कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऊना को गिरते भूजल स्तर की समस्या से ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है. और ऊना में पिछले एक दशक के दौरान भू-जल स्तर लगभग 2 मीटर नीचे चला गया है, जोकि बेहद गंभीर स्थिति है. उन्होंने कहा कि इसके चलते आने वाले समय में बुरे नतीजों से जूझना पड़ सकता है. इसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जल शक्ति अभियान की शुरूआत की है.

राजीव कुमार ने कहा कि जल शक्ति अभियान तब तक सफल नहीं बन सकता है, जब तक लोग इस बात को न समझें कि पानी को बर्बाद होने से बचाना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. हर नागरिक खुद भी जल संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज करे और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करे. संयुक्त सचिव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करना चाहिए. वर्षा जल का संग्रहण करने के लिए हर घर में टैंक बनाए जाने चाहिए.

ये भी पढ़ें- बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हा बदलेगी धर्मशाला कांग्रेस! चुनावी मैदान में नहीं उतरेंगे सुधीर शर्मा

Intro:जल शक्ति अभियान को लेकर ऊना में बैठक का आयोजन, प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव कुमार ने की बैठक की अध्यक्षता ।Body: जिला में चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अभियान के तहत निर्धारित किये गये लक्ष्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिये कि शेष लक्ष्यों को समयबद्ध पूर्ण कर लिया जाए।
राजीव कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने ऊना जिला को गिरते भूजल स्तर की समस्या से ग्रस्त (वॉटर स्ट्रेस्ड) घोषित किया है और ऊना में पिछले एक दशक के दौरान भू-जल स्तर लगभग 2 मीटर नीचे चला गया है, जोकि बेहद गंभीर स्थिति है और आने वाले समय में इसके दुष्परिणामों से जूझना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इसी स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जल शक्ति अभियान की शुरूआत की है।
राजीव कुमार ने कहा कि जल शक्ति अभियान तब तक सफल नहीं बन सकता है, जब तक लोग इस बात को न समझें कि पानी को बर्बाद होने से बचाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। हर नागरिक स्वयं भी जल संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज करें और दूसरों को भी इस बारे में जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्षा जल का संग्रहण करने के लिए हर घर में टैंक बनाए जाने चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, जीएम डीआईसी अंशुल धीमान, एसीएफ राहुल शर्मा, उप निदेशक उद्यान सुभाष चंद, बीडीओ ऊना यशपाल सिंह सहित अन्य विभागों को अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.