ऊना: जिला के डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र गुरदेव ठाकुर ने साइकिलिंग में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाकर स्कूल ही नहीं, बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया है.
बता दें कि 12 साल के गुरदेव ठाकुर ने ऊना से बड़सर तक पहाड़ी क्षेत्र में 45 किलोमीटर का सफर सिर्फ दो घंटे 43 मिनट में तय किया है. जिससे उन्होंने यंगेस्ट बाईसाइकिल राइडर ऑन हिल्स का खिताब अपने नाम किया है.
जानकारी के अनुसार गुरदेव ने रोलर स्केटिंग में भी सीबीएसई के राष्ट्रीय खेलों में पांचवां स्थान और हैदराबाद में आयोजित डीएवी की राष्ट्रीय स्तर की रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें: CM की जनसभा में महेंद्र सिंह का छलका दर्द, कहा- कई नेताओें ने की मुझे पछाड़ने की कोशिश
गुरदेव के कोच राजकुमार ठाकुर ने बताया कि गुरदेव ने पहाड़ पर नॉन स्टॉप साइकिल चलाकर यंगेस्ट बाईसाइकिल राइडर ऑन हिल्स का खिताब हासिल किया है. उन्होंने कहा कि गुरदेव ने ऊना से शिमला और ऊना से दिल्ली की दूरी साइकिल से तय करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.