ETV Bharat / city

बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जमकर उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां

गुरुवार को ऊना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस किराए में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सदर विधायक सतपाल रायजादा समेत कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे. प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखे और सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया.

una congress protest against increase in bus fare
ऊना कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:29 PM IST

ऊना: प्रदेश भर में बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला ऊना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर उतरकर रोष रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखे और सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि बस किराए में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली है, क्योंकि ये निर्णय जनविरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आंदोलन शुरू करने जा रही है, जिसमें फर्जी विकास के आंकड़े और माफिया राज से जुड़े हुए लोगों को बेनकाब किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हारे हुए लोग अपने नाम की पट्टिका लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन उनकी ये चालबाजी ज्यादा देर तक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम सरकार ने पहले ही बढ़ा दिए थे, लेकिन अब बस किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करके आम जनता को परेशानी में डाल दिया है.

सदर विधायक सतपाल रायजादा ने कहा की 25 प्रतिशत बसों का किराया बढ़ाने से जनता पर आर्थिक दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में अंधविश्वास पर सरकार चल रही है और जनविरोधी फैसले भी ले रही है, इससे प्रतीत होता है कि कोरोना से निपटने में राज्य सरकार विफल साबित हुई है.

बता दें कि हिमाचल सरकार द्वारा बस किराए में वृद्धि करने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. रैली एमसी पार्क से बस स्टैंड तक निकाली गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सदर विधायक सतपाल रायजादा समेत कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नप नेरचौक ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर की कार्रवाई, दुकानों के बाहर सजाया सामान हटाया

ऊना: प्रदेश भर में बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला ऊना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर उतरकर रोष रैली निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखे और सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि बस किराए में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ रैली निकाली है, क्योंकि ये निर्णय जनविरोधी है. उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आंदोलन शुरू करने जा रही है, जिसमें फर्जी विकास के आंकड़े और माफिया राज से जुड़े हुए लोगों को बेनकाब किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हारे हुए लोग अपने नाम की पट्टिका लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन उनकी ये चालबाजी ज्यादा देर तक नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम सरकार ने पहले ही बढ़ा दिए थे, लेकिन अब बस किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी करके आम जनता को परेशानी में डाल दिया है.

सदर विधायक सतपाल रायजादा ने कहा की 25 प्रतिशत बसों का किराया बढ़ाने से जनता पर आर्थिक दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल में अंधविश्वास पर सरकार चल रही है और जनविरोधी फैसले भी ले रही है, इससे प्रतीत होता है कि कोरोना से निपटने में राज्य सरकार विफल साबित हुई है.

बता दें कि हिमाचल सरकार द्वारा बस किराए में वृद्धि करने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. रैली एमसी पार्क से बस स्टैंड तक निकाली गई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सदर विधायक सतपाल रायजादा समेत कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नप नेरचौक ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर की कार्रवाई, दुकानों के बाहर सजाया सामान हटाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.