ऊना: जिला ऊना की नगर पंचायत दौलतपुर चौक के पास गणु मन्द्ववाड़ा गांव में दो भाइयों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह और पुष्पिंदर सिंह सुपुत्र स्वर्गीय जोगिंदर सिंह अपने खेतों में गेहूं की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेतों में तार लगाने के लिए घर से निकले थे. अंधेरा होने की वजह से पहले छोटा भाई पुष्पिंदर सिंह करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद अपने छोटे भाई को करंट से बचाने के प्रयास में बड़े भाई कुलदीप सिंह को भी बिजली का करंट लगा जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
कुलदीप सिंह जालन्धर में एक फैक्ट्री में कार्यरत था और अपने पीछे धर्मपत्नी और दो बेटे छोड़ गया है, जबकि पुष्पिंदर अविवाहित था. वहीं, एसएचओ गगरेट सुशील कुमार ने बताया कि आईपीसी धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतकों के शव कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया गया है.