ऊना: जिला मुख्यालय के क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में जल्द ही ट्रॉमा सेंटर की सुविधा (Trauma center in Regional Hospital Una) प्रदान करने को लेकर कसरत शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही अस्पताल के इमरजेंसी सेक्शन में ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों की दखलअंदाजी कम हो सके इसके लिए नया ओपीडी ब्लॉक भी तैयार किया जाएगा. 8 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए ओपीडी ब्लॉक की ड्राइंग भी तैयार कर ली गई है.
वीरवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Finance commission chairman Satpal Singh Satti) ने इन्हीं परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ प्रस्तावित भूमि का मुआयना किया. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मदर चाइल्ड हेल्थ हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया.
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) के केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una ) को 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एमसीएच अस्पताल की घोषणा हुई थी. उस अस्पताल का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. सतपाल सिंह सत्ती ने अधिकारियों के साथ इस निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. इस मौके पर सतपाल सत्ती ने कहा कि शहर भर में कई उपयोगी भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
इन भवनों में बिजली पानी और सड़क की सुविधा मुकम्मल तरीके से दी जा सके, इसी लिहाज से अधिकारियों के दल में पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति और बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंताओं को भी शामिल कर आगामी योजना तैयार की जा रही है. ताकि यदि आने वाले समय में बिजली की खपत को पूरा करने के लिए अलग से सब स्टेशन की स्थापना करनी पड़े तो उसके लिए पहले से प्रबंध किए जा सकें.