ETV Bharat / city

बारिश की वजह से कालका-शिमला हाईवे पर थमे वाहनों के पहिए, यात्री हुए परेशान - लोकनिर्माण विभाग

कालका-शिमला हाईवे पर फ्लाईओवर के निर्माण के कारण कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की तरफ जाने वाले वाहन कई घंटों तक जाम में फंसे रहे.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 11:01 AM IST

सोलन: एक तरफ लगातार बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर कालका-शिमला हाईवे पर फ्लाईओवर के निर्माण के कारण कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की तरफ जाने वाले वाहन घंटो जाम में फंसे रहे.

पहले जाबली और सनवारा के पास लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब कुम्हारहट्टी में हर रोज लंबे ट्रैफिक में लोगों को फंसना पड़ रहा है. बारिश में आलम ये कि वहां पर फ्लाईओवर के लिए बने गड्ढे में पानी भर जाने से वाहनों की आवाजाही खासी समस्या पेश आ रही है.

बता दें कि कुम्हारहट्टी से धर्मपुर के 4 किलोमीटर के सफर को एक घंटे में पूरा किया जा रहै है. कुम्हारहट्टी में फ्लाईओवर का काम चलने के कारण कंपनी ने पिलर खड़े किए थे, जिससे वहां से गुजरने वाले ट्रकों और बसों के का टायर धंस रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ फोरलेन कंपनी ने हेवी टूल भी कुम्हारहट्टी में सड़क के किनारे उतार रखे हैं, जिससे सड़क और ज्यादा तंग हो चुकी है.

सोलन: एक तरफ लगातार बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर कालका-शिमला हाईवे पर फ्लाईओवर के निर्माण के कारण कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की तरफ जाने वाले वाहन घंटो जाम में फंसे रहे.

पहले जाबली और सनवारा के पास लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब कुम्हारहट्टी में हर रोज लंबे ट्रैफिक में लोगों को फंसना पड़ रहा है. बारिश में आलम ये कि वहां पर फ्लाईओवर के लिए बने गड्ढे में पानी भर जाने से वाहनों की आवाजाही खासी समस्या पेश आ रही है.

बता दें कि कुम्हारहट्टी से धर्मपुर के 4 किलोमीटर के सफर को एक घंटे में पूरा किया जा रहै है. कुम्हारहट्टी में फ्लाईओवर का काम चलने के कारण कंपनी ने पिलर खड़े किए थे, जिससे वहां से गुजरने वाले ट्रकों और बसों के का टायर धंस रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ फोरलेन कंपनी ने हेवी टूल भी कुम्हारहट्टी में सड़क के किनारे उतार रखे हैं, जिससे सड़क और ज्यादा तंग हो चुकी है.

Intro:Big breaking:-कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की ओर आने वाले नेशनल हाइवे पर कई किमी लंबा जाम
:-करीब 2 घँटों से लगा है जाम
:-6-7 फुट गहरा खडा खोद दिया NH कम्पनी नेhp
:- लोगों को भुगतना पड़ रहा है फोरलेन कंपनी की लेटलतीफी का खामियाजा
:-पुलिस अधीक्षक सोलन और उनके साथ करीब 1 दर्जन पुलिस अधिकारी मौके पर मॉजुद


कालका-शिमला हाईवे पर कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। डेढ़ घंटे से सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं। कुमारहट्टी में बन रहे फ्लाईओवर के कारण यह जाम लगा है। बीच चौक में बड़ा गड्ढा बनाए जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। दैनिक जागरण को मिली सूचना के अनुसार कालका-शिमला एनएच पर कुमारहट्टी में फ्लाईओवर के निर्माण के कारण जाम लग रहा है। बारिश में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुमारहट्टी चौक पांच जगहों की ओर जाने वाले मार्ग का जंक्शन प्‍वाइंट है, जिस कारण सभी ओर से वाहनों की आवाजाही रहती है। चौक के बीच मे खोदाई के कारण सड़क वनवे ही रह गई है, जिससे लंबा जाम लग रहा है। जाम को खुलवाने में पुलिस के हाथ खड़े हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक मधुसूदन समेत सभी अधिकारी मौके पर जुटे हैं।



Body:शनिवार का दिन लोगों के लिए मुसीबत भरा रहा जहां एक तरफ देर रात से लगातार बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है वही परमाणु से शिमला नेशनल हाईवे पर चल रहे फोरलेन निर्माण में काम की लापरवाही और लेटलतीफी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है,जिस कारण वहां जाम की दिक्कतें स्थानीय और पर्यटकों को आ रही है।

पहले जाबली और सनवारा के पास लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था अब वही कुम्हारहट्टी में हर रोज लंबे ट्रैफिक में लोगों को फंसना पड़ रहा है बारिश में आलम यह हो गया है कि वहां पर फ्लाईओवर के लिए बने गड्ढे में पानी भर जाने के कारण वाहनों की आवाजाही कछुए की चाल से चल रही है ,वहीं सड़क दलदल बन गयी है।
Conclusion:बता दें कि कुम्हारहट्टी से धर्मपुर के बीच का 4 किलोमीटर का फासला एक से डेढ़ घंटे के बीच में समय लग रहा है वही अगर बात की जाए काम की तो फ्लाईओवर के काम से सड़क दलदल होने लगी है जिस कारण गाड़ियों की रफ्तार थम सी गयीं है।


बता दें कि कुम्हारहट्टी में फ्लाईओवर का काम चलने के कारण कंपनी कंपनी ने पिल्लर खड़े किए थे जिस कारण वहां पर सड़क दलदल भरी हो चुकी है वहां से गुजरते हुए ट्रकों और बसों के का टायर धंस रहे हैं जिस कारण कभी कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है वहीं दूसरी तरफ फोरलेन कंपनी ने हेवी टूल भी कुम्हारहट्टी में सड़क के किनारे उतार रखे हैं जिस कारण सड़क और ज्यादा तंग हो चुकी है वहीं इस सड़क से रोजाना वीआईपी गुजरते हैं इसके बाद इस रोड की कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है,भरी बरसात में कंपनी इन दिनों को कुम्हारहट्टी में सड़क को करीब 6 से 7 फीट गहरा खोद चुकी है जिस कारण सड़क दलदल हो चुकी है।

Last Updated : Jul 28, 2019, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.