ETV Bharat / city

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. वहीं, प्रदेश के जिला सोलन में भी तिसरी डोज (booster dose started in solan ) की शुरुआत हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (corona cases in himachal) हिमाचल सरकार द्वारा कई बंदिशें लगा दी गई हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी अपने अपने स्तर पर मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए कई फैसले ले रहा है. करसोग उपमंडल में बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ (SNOWFALL IN KARSOG) है. पढे़ं, शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 5:31 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित (Rajnath Singh tests COVID positive) हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है. पढ़ें, पूरी खबर...

सोलन में बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत, 21 केंद्रों पर चल रहा ऑन स्पॉट सेशन

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. वहीं, प्रदेश के जिला सोलन में भी तिसरी डोज (booster dose started in solan ) की शुरुआत हो गई है. बता दें, बूस्टर डोज लगाने के लिए जिले में 21 केंद्रों पर ऑन स्पॉट सेशन (frontline workers vaccination in solan) चल रहा है.

Corona restrictions in Kullu: कुल्लू में 6:30 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, डीसी ने जारी किए ये आदेश

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (corona cases in himachal) हिमाचल सरकार द्वारा कई बंदिशें लगा दी गई हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी अपने अपने स्तर पर मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए कई फैसले ले रहा है. इसी तरह जिला कुल्लू में भी (Corona restrictions in Kullu) प्रशासन ने फैसला लिया है कि यहां सभी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान शाम 6:30 बजे तक ही खुले रहेंगे. हालांकि दवाई की दुकानों पर इस प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

सोलन में बारिश बनी आफत: कालका-शिमला एनएच पर गिरी चट्टान, टला बड़ा हादसा

सोलन जिले में बीते दो दिन लगातार हुई बारिश (heavy rain in Solan) की वजह से जगह-जगह पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कोटी के समीप भी पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिर (Rock fell on Kalka Shimla NH) गई. गनीमत रही की जिस समय चट्टान गिरी उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. ऐसे में यहां एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया.

करसोग में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, 109 ट्रांसफार्मर बंद

करसोग उपमंडल में बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ (SNOWFALL IN KARSOG) है. बता दें, करसोग में अभी तक 109 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं और विभिन्न क्षेत्रों के 12 रूटों पर बसें फंसी हुई हैं. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहा (karsog pwd department clearing roads) है. वहीं एसडीएम ने जल्द ही सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सहित सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को बहाल करने की बात कही (ROADS CLOSED IN KARSOG) है.

बर्फबारी से बंद पड़ी सड़कों को खोलने में हो सकती है परेशानी, ठेकेदार संघ कुल्लू ने मशीनरी भेजने से किया इनकार

ठेकेदार यूनियन की (Contractors union Kullu Meeting) एक बैठक सोमवार को ढालपुर के परिधि गृह में आयोजित की गई. इस दौरान ठेकेदारों ने ऐलान किया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए विभाग के द्वारा उनसे जेसीबी की डिमांड की जाती है, लेकिन वे सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी नहीं भेजेंगे. ठेकेदारों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक वह बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए वह मशीनरी नहीं भेजेंगे.

बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी (Snowfall in Himachal Pradesh) बर्फबारी के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं, मौसम खुलने के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. बीआरओ की मशीनरी केलांग से मनाली (avalanche in Lahaul Spiti) सड़क मार्ग पर बर्फबारी को हटाने में जुट गई है. हालांकि बीते दो दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी में 4 फीट से अधिक बर्फ जम गई है. ऐसे में सड़कों की बहाली के लिए भी बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके अलावा पेयजल व बिजली की व्यवस्था भी भारी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई है.

Police Recruitment in UNA: कोविड के खतरे के बीच पुलिस भर्ती को डीआईजी ने बताया खतरनाक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

जिला मुख्यालय के नजदीक पुलिस लाइन के ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती रैली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश में बढ़ रहे (Police Recruitment in UNA) कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. पुलिस लाइन में डीआईजी नार्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी (dig north zone sumedha dwivedi) ने पुलिस अधिकारियों से मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा की.

HEAVY SNOWFALL IN KINNAUR: बर्फबारी के कारण देश दुनिया से कटा किन्नौर का संपर्क

किन्नौर में लगातार चार दिनों से बर्फबारी हो रही (HEAVY SNOWFALL IN KINNAUR) है. बर्फबारी से अब कई क्षेत्र देश-दुनिया से कट चुके हैं. जहां एक ओर लोगों को आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं (Kinnaur facing troubles due to snowfall) वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली और पानी की सप्लाई भी ठप हो गई (Roads closed in Kinnaur after snowfall) है.

Doda Poppy Smuggling in Churu : दवाइयों की आड़ में हो रही नशे की तस्करी, 150 KG डोडा-पोस्त के साथ हिमाचल के युवक गिरफ्तार

कंटेनर में दवाइयों की आड़ में हो रही थी डोडा-पोस्त (Doda Poppy Smuggling In Churu) की तस्करी. चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने 150 किलो डोडा-पोस्त किया जब्त. आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी जसवीर सिंह और मोहिंद्र सिंह के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ दूधवाखारा पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

डलहौजी में बर्फबारी बनी आफत: हरियाणा से पहुंचे पर्यटकों की कार पर गिरा पेड़, बर्फ में फंसी कई गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का आनंद लेने बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही जारी है. पर्यटन स्थल डलहौजी की बात करें तो यहां भी सैलानी बर्फ देखने की चाह (snowfall in dalhousie) लिये पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान पर्यटकों को भारी मुश्किलों का सामना भी करना (Trouble for tourists in Dalhousie) पड़ रहा है. हरियाणा से आए पर्यटकों की गाड़ी पर पेड़ गिरने से वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है, गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था. वहीं, क्षेत्र में बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध भी हैं और कई जगह पर्यटक फंसे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक ऐसी ममी जिसके बढ़ रहे हैं नाखून और बाल, वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए रहस्य

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोविड पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित (Rajnath Singh tests COVID positive) हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है. पढ़ें, पूरी खबर...

सोलन में बूस्टर डोज अभियान की शुरुआत, 21 केंद्रों पर चल रहा ऑन स्पॉट सेशन

हिमाचल प्रदेश में कोरोना की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है. वहीं, प्रदेश के जिला सोलन में भी तिसरी डोज (booster dose started in solan ) की शुरुआत हो गई है. बता दें, बूस्टर डोज लगाने के लिए जिले में 21 केंद्रों पर ऑन स्पॉट सेशन (frontline workers vaccination in solan) चल रहा है.

Corona restrictions in Kullu: कुल्लू में 6:30 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, डीसी ने जारी किए ये आदेश

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (corona cases in himachal) हिमाचल सरकार द्वारा कई बंदिशें लगा दी गई हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी अपने अपने स्तर पर मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए कई फैसले ले रहा है. इसी तरह जिला कुल्लू में भी (Corona restrictions in Kullu) प्रशासन ने फैसला लिया है कि यहां सभी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान शाम 6:30 बजे तक ही खुले रहेंगे. हालांकि दवाई की दुकानों पर इस प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

सोलन में बारिश बनी आफत: कालका-शिमला एनएच पर गिरी चट्टान, टला बड़ा हादसा

सोलन जिले में बीते दो दिन लगातार हुई बारिश (heavy rain in Solan) की वजह से जगह-जगह पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कोटी के समीप भी पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिर (Rock fell on Kalka Shimla NH) गई. गनीमत रही की जिस समय चट्टान गिरी उस समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. ऐसे में यहां एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया.

करसोग में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, 109 ट्रांसफार्मर बंद

करसोग उपमंडल में बर्फबारी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ (SNOWFALL IN KARSOG) है. बता दें, करसोग में अभी तक 109 ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं और विभिन्न क्षेत्रों के 12 रूटों पर बसें फंसी हुई हैं. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों को खोलने का प्रयास कर रहा (karsog pwd department clearing roads) है. वहीं एसडीएम ने जल्द ही सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सहित सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को बहाल करने की बात कही (ROADS CLOSED IN KARSOG) है.

बर्फबारी से बंद पड़ी सड़कों को खोलने में हो सकती है परेशानी, ठेकेदार संघ कुल्लू ने मशीनरी भेजने से किया इनकार

ठेकेदार यूनियन की (Contractors union Kullu Meeting) एक बैठक सोमवार को ढालपुर के परिधि गृह में आयोजित की गई. इस दौरान ठेकेदारों ने ऐलान किया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए विभाग के द्वारा उनसे जेसीबी की डिमांड की जाती है, लेकिन वे सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी नहीं भेजेंगे. ठेकेदारों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक वह बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए वह मशीनरी नहीं भेजेंगे.

बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई भारी (Snowfall in Himachal Pradesh) बर्फबारी के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है तो वहीं, मौसम खुलने के बाद घाटी में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. बीआरओ की मशीनरी केलांग से मनाली (avalanche in Lahaul Spiti) सड़क मार्ग पर बर्फबारी को हटाने में जुट गई है. हालांकि बीते दो दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण घाटी में 4 फीट से अधिक बर्फ जम गई है. ऐसे में सड़कों की बहाली के लिए भी बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके अलावा पेयजल व बिजली की व्यवस्था भी भारी बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई है.

Police Recruitment in UNA: कोविड के खतरे के बीच पुलिस भर्ती को डीआईजी ने बताया खतरनाक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

जिला मुख्यालय के नजदीक पुलिस लाइन के ग्राउंड में चल रही पुलिस भर्ती रैली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश में बढ़ रहे (Police Recruitment in UNA) कोविड-19 के मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. पुलिस लाइन में डीआईजी नार्थ रेंज सुमेधा द्विवेदी (dig north zone sumedha dwivedi) ने पुलिस अधिकारियों से मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा की.

HEAVY SNOWFALL IN KINNAUR: बर्फबारी के कारण देश दुनिया से कटा किन्नौर का संपर्क

किन्नौर में लगातार चार दिनों से बर्फबारी हो रही (HEAVY SNOWFALL IN KINNAUR) है. बर्फबारी से अब कई क्षेत्र देश-दुनिया से कट चुके हैं. जहां एक ओर लोगों को आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं (Kinnaur facing troubles due to snowfall) वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली और पानी की सप्लाई भी ठप हो गई (Roads closed in Kinnaur after snowfall) है.

Doda Poppy Smuggling in Churu : दवाइयों की आड़ में हो रही नशे की तस्करी, 150 KG डोडा-पोस्त के साथ हिमाचल के युवक गिरफ्तार

कंटेनर में दवाइयों की आड़ में हो रही थी डोडा-पोस्त (Doda Poppy Smuggling In Churu) की तस्करी. चूरू की दूधवाखारा थाना पुलिस ने 150 किलो डोडा-पोस्त किया जब्त. आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी जसवीर सिंह और मोहिंद्र सिंह के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ दूधवाखारा पुलिस थाने में NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

डलहौजी में बर्फबारी बनी आफत: हरियाणा से पहुंचे पर्यटकों की कार पर गिरा पेड़, बर्फ में फंसी कई गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का आनंद लेने बाहरी राज्यों से पर्यटकों की आवाजाही जारी है. पर्यटन स्थल डलहौजी की बात करें तो यहां भी सैलानी बर्फ देखने की चाह (snowfall in dalhousie) लिये पहुंच रहे हैं. हालांकि इस दौरान पर्यटकों को भारी मुश्किलों का सामना भी करना (Trouble for tourists in Dalhousie) पड़ रहा है. हरियाणा से आए पर्यटकों की गाड़ी पर पेड़ गिरने से वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है, गनीमत रही कि हादसे के वक्त कार में कोई नहीं था. वहीं, क्षेत्र में बर्फबारी के कारण कई सड़कें अवरुद्ध भी हैं और कई जगह पर्यटक फंसे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक ऐसी ममी जिसके बढ़ रहे हैं नाखून और बाल, वैज्ञानिक भी सुलझा नहीं पाए रहस्य

Last Updated : Jan 10, 2022, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.