ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हिमाचल के सूक्ष्म लेखक और राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामकुमार जोशी का जिक्र किया. रामकुमार जोशी ने सूक्ष्म लेखन शैली (miniature writer ram kumar joshi) के प्रयोग से भगवान श्री राम का चित्र बनाया है. भगवान श्री राम (lord shri ram) के चित्र में अनगिनत राम-राम शब्द का प्रयोग किया है. साथ में श्री राम स्त्रोत भी लिखा है. पढ़ें, 3 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 3:00 PM IST

top news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Earthquake in himachal: हिमाचल में फिर कांपी धरती, जिला मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी(Earthquake in mandi) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. रविवार दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. इससे पहले 23 नवंबर को भी मंडी में भूकंप के झटके (earthquake in kangra) महसूस किए गए थे.

Mann ki Baat: 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया हिमाचल के Miniature writer रामकुमार जोशी का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हिमाचल के सूक्ष्म लेखक और राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामकुमार जोशी का जिक्र किया. रामकुमार जोशी ने सूक्ष्म लेखन शैली (miniature writer ram kumar joshi) के प्रयोग से भगवान श्री राम का चित्र बनाया है. भगवान श्री राम (lord shri ram) के चित्र में अनगिनत राम-राम शब्द का प्रयोग किया है. साथ में श्री राम स्त्रोत भी लिखा है.

किसानों के लिए वरदान साबित हो रही Cm Nutan Poly House Scheme

प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही 'मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस योजना' (Chief Minister Nutan Polyhouse Scheme) प्रदेश के किसानों व बागवानों (farmers and gardeners) के लिए वरदान साबित हो रही है. राजगढ़ उपमंडल (Rajgarh Sub-Division) की रहने वाली कोला देवी (Kola Devi) योजना का भरपूर लाभ उठा रही हैं. उन्होंने प्रदेश के किसानों को अनुदान पर पॉलीहाउस उपलब्ध करवा कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) का आभार व्यक्त किया है.

हिमाचल में कोहरा बना जानलेवा! शिमला में कई वाहन आपस में टकराए

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सर्दियों के मौसम में तापमान में काफी गिरावट आ गई है. ऐसे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में सड़कों पर कोहरा जमना भी शुरू हो गया है और कोहरा जमने से हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला ऊपरी शिमला (Upper Shimla) का है. सड़क पर कोहरा जमने से रविवार सुबह शिमला जिला में दो स्थानों पर आधा दर्जन गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर (Collision between half a dozen vehicles) होने की खबर है. इन हादसों में कई लोग चोटिल (Many people injured in accidents) भी हुए हैं और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा (damage to vehicles) है.

शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर हादसा, टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया है. जतोग टुटू रेलवे ट्रैक (jatog totu railway track) पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10:30 के करीब एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. स्थानीय पार्षद व लोगों ने पटरी पर आकर रेल को रुकवाया. आगामी कार्रवाई थाना रेलवे द्वारा अमल में लाई जा रही है.

Corona Vaccination In Nahan: दफ्तर की कुर्सी छोड़ सड़कों पर वैक्सीनेशन कर रही यह महिला स्वास्थ्य अधिकारी

महामारी से बचाव को लेकर सरकार ने पूरे जोर-शोर से कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (second dose of corona vaccination) को लेकर अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में कुछ डॉक्टर्स व कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो इस दिशा में अथक प्रयास करने में जुटे हुए हैं. इनमें में से एक महिला डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल भी हैं. सिरमौर जिला के धगेड़ा स्वास्थ्य विभाग में बतौर बीएमओ के पद पर तैनात डॉ. मोनिषा दफ्तर की कुर्सी छोड़ पिछले करीब एक महीने से अपनी टीम के साथ लगातार फिल्ड में रहते हुए सड़कों पर उतरी हुई हैं.

चंडीगढ़ में गंभीर बीमारी से जूझ रही हमीरपुर की बेटी, डीसी ने दिया मदद का भरोसा

हमीरपुर निवासी शिखा शर्मा को चंडीगढ़ में परेशानियों का सामना करना पड़ा. शिखा के साथ मेरठ निवासी एक महिला को भी इस पुनर्वास केंद्र से डिस्चार्ज (discharge from rehabilitation center) किया गया था. इस महिला के साथ इसकी बहन भी मौजूद थीं. दरअसल पुनर्वास केंद्र से जिस एंबुलेंस को इन मरीजों को छोड़ने के लिए भेजा गया था, वह इनको छोड़कर किसी अन्य मरीज को लेने चला गया. इस बीच शिखा शर्मा इन दोनों लड़कियों के साथ चंडीगढ़ में आश्रय तलाशती रही. लेकिन देर शाम तक उसको कहीं से भी मदद नहीं मिली.

28 November 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में टमाटर का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 80 रुपये प्रति किलो है. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत किया काम: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में (Press conference Kuldeep Rathore Mandi) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना काल के मुश्किल दौर में प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गई है और उनके मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मृत्यु का कारण तक नहीं लिखा गया है.

शिमला पर्यटकों से गुलजार, वीकेंड पर Hotel फुल

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों (Tourist crowd in Shimla)से गुलजार हो गई.बाहरी राज्यों से पर्यटक(tourists reached shimla) शिमला पहुंचे. जिससे शहर के होटल फुल (Shimla hotels filled with tourists) हो गए. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी (Tourist crowd in Kufri)और नारकंडा में भी पर्यटकों की संख्या काफी रही.

ये भी पढ़ें : 3 हजार 500 भवन मालिकों ने नहीं दिया House tax, शिमला नगर निगम का अल्टीमेटम

Earthquake in himachal: हिमाचल में फिर कांपी धरती, जिला मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी(Earthquake in mandi) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. रविवार दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. इससे पहले 23 नवंबर को भी मंडी में भूकंप के झटके (earthquake in kangra) महसूस किए गए थे.

Mann ki Baat: 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया हिमाचल के Miniature writer रामकुमार जोशी का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में हिमाचल के सूक्ष्म लेखक और राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामकुमार जोशी का जिक्र किया. रामकुमार जोशी ने सूक्ष्म लेखन शैली (miniature writer ram kumar joshi) के प्रयोग से भगवान श्री राम का चित्र बनाया है. भगवान श्री राम (lord shri ram) के चित्र में अनगिनत राम-राम शब्द का प्रयोग किया है. साथ में श्री राम स्त्रोत भी लिखा है.

किसानों के लिए वरदान साबित हो रही Cm Nutan Poly House Scheme

प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही 'मुख्यमंत्री नूतन पॉलीहाउस योजना' (Chief Minister Nutan Polyhouse Scheme) प्रदेश के किसानों व बागवानों (farmers and gardeners) के लिए वरदान साबित हो रही है. राजगढ़ उपमंडल (Rajgarh Sub-Division) की रहने वाली कोला देवी (Kola Devi) योजना का भरपूर लाभ उठा रही हैं. उन्होंने प्रदेश के किसानों को अनुदान पर पॉलीहाउस उपलब्ध करवा कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) का आभार व्यक्त किया है.

हिमाचल में कोहरा बना जानलेवा! शिमला में कई वाहन आपस में टकराए

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सर्दियों के मौसम में तापमान में काफी गिरावट आ गई है. ऐसे में प्रदेश के कई क्षेत्रों में सड़कों पर कोहरा जमना भी शुरू हो गया है और कोहरा जमने से हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला ऊपरी शिमला (Upper Shimla) का है. सड़क पर कोहरा जमने से रविवार सुबह शिमला जिला में दो स्थानों पर आधा दर्जन गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर (Collision between half a dozen vehicles) होने की खबर है. इन हादसों में कई लोग चोटिल (Many people injured in accidents) भी हुए हैं और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा (damage to vehicles) है.

शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर हादसा, टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

राजधानी शिमला में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा पेश आया है. जतोग टुटू रेलवे ट्रैक (jatog totu railway track) पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 10:30 के करीब एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. स्थानीय पार्षद व लोगों ने पटरी पर आकर रेल को रुकवाया. आगामी कार्रवाई थाना रेलवे द्वारा अमल में लाई जा रही है.

Corona Vaccination In Nahan: दफ्तर की कुर्सी छोड़ सड़कों पर वैक्सीनेशन कर रही यह महिला स्वास्थ्य अधिकारी

महामारी से बचाव को लेकर सरकार ने पूरे जोर-शोर से कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (second dose of corona vaccination) को लेकर अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान में कुछ डॉक्टर्स व कर्मचारी ऐसे भी हैं, जो इस दिशा में अथक प्रयास करने में जुटे हुए हैं. इनमें में से एक महिला डॉक्टर मोनिषा अग्रवाल भी हैं. सिरमौर जिला के धगेड़ा स्वास्थ्य विभाग में बतौर बीएमओ के पद पर तैनात डॉ. मोनिषा दफ्तर की कुर्सी छोड़ पिछले करीब एक महीने से अपनी टीम के साथ लगातार फिल्ड में रहते हुए सड़कों पर उतरी हुई हैं.

चंडीगढ़ में गंभीर बीमारी से जूझ रही हमीरपुर की बेटी, डीसी ने दिया मदद का भरोसा

हमीरपुर निवासी शिखा शर्मा को चंडीगढ़ में परेशानियों का सामना करना पड़ा. शिखा के साथ मेरठ निवासी एक महिला को भी इस पुनर्वास केंद्र से डिस्चार्ज (discharge from rehabilitation center) किया गया था. इस महिला के साथ इसकी बहन भी मौजूद थीं. दरअसल पुनर्वास केंद्र से जिस एंबुलेंस को इन मरीजों को छोड़ने के लिए भेजा गया था, वह इनको छोड़कर किसी अन्य मरीज को लेने चला गया. इस बीच शिखा शर्मा इन दोनों लड़कियों के साथ चंडीगढ़ में आश्रय तलाशती रही. लेकिन देर शाम तक उसको कहीं से भी मदद नहीं मिली.

28 November 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

राजधानी शिमला में टमाटर का भाव (RATE OF TOMATO IN SHIMLA) 80 रुपये प्रति किलो है. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज माना जाता है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं.

कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत किया काम: राठौर

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में (Press conference Kuldeep Rathore Mandi) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना काल के मुश्किल दौर में प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गई है और उनके मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मृत्यु का कारण तक नहीं लिखा गया है.

शिमला पर्यटकों से गुलजार, वीकेंड पर Hotel फुल

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों (Tourist crowd in Shimla)से गुलजार हो गई.बाहरी राज्यों से पर्यटक(tourists reached shimla) शिमला पहुंचे. जिससे शहर के होटल फुल (Shimla hotels filled with tourists) हो गए. इसके अलावा शिमला के साथ लगते पर्यटन स्थल कुफरी (Tourist crowd in Kufri)और नारकंडा में भी पर्यटकों की संख्या काफी रही.

ये भी पढ़ें : 3 हजार 500 भवन मालिकों ने नहीं दिया House tax, शिमला नगर निगम का अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.