ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 PM - HIMACHAL LATEST NEWS IN HINDI

इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता (Inter State University Football Competition) के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम बुधवार को पंजाब के पटियाला के लिए रवाना (HP football team leaves for patiala) हुई. जिला बिलासपुर में काफी समय से ऊना-नैना देवी बस रूट बंद (Una Naina Devi bus route closed) पड़ा है. रूट के बंद होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ें, दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 1:01 PM IST

Inter State University Football Competition: हिमाचल की टीम पटियाला रवाना, हरिद्वार के साथ खेलेगी पहला मैच

Inter State University Football Competition: इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता (Inter State University Football Competition) के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम बुधवार को पंजाब के पटियाला के लिए रवाना (HP football team leaves for patiala) हुई. प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कॉलेजों से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हिमाचल की टीम 23 दिसंबर को अपना पहला मैच हरिद्वार यूनिवर्सिटी के साथ खेलेगी.

ऊना-नैना देवी बस रूट बंद होने से छात्र व कर्मचारी परेशान, सरकार से लगाई गुहार

जिला बिलासपुर में काफी समय से ऊना-नैना देवी बस रूट बंद (Una Naina Devi bus route closed) पड़ा है. रूट के बंद होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रूट बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों और कर्मचारियों को आ रही है. ऐसे में लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द स्वारघाट नैना देवी रूट पर चलने वाली ऊना डिपो की बस की जगह बिलासपुर डिपो की बस चलाए जाने की मांग (People facing problem in Bilaspur) की है.

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप, जवाहर पार्क के सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर (himachal congress spokesperson sohanlal thakur) ने सुंदरनगर में जवाहर पार्क (Jawahar Park in Sundernagar)) के सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप (congress spokesperson on jairam government) लगाया है. पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जवाहर पार्क (sohanlal thakur on jaiarm government) में हर वर्ष राज्यस्तरीय देवता और नलवाड़ मेला आयोजित किया जाता है. अगर इस मैदान पर घास लगाई जाती है तो यह पूरी तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग होगा. उन्होंने नगर परिषद और प्रशासन को सुझाव दिया कि इस पैसे का शहर के अन्य कार्य के लिए प्रयोग करें, ताकि शहर को और सुंदर बनाया जा सके

कर्मचारियों को मिलेगा चार हजार करोड़ का लाभ, लेकिन... हिमाचल सरकार पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ

जयराम सरकार ने कर्मचारियों के लिए चुनावी साल में वेतन आयोग का तोहफा (new pay commission in Himachal) तो दे दिया है लेकिन खजाने पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को लेकर सरकार के पास कोई ठोस विजन नहीं है. पहाड़ी राज्य हिमाचल के पास खुद के आर्थिक संसाधन नहीं है कैग की रिपोर्ट में (CAG Report on Himachal Debt) पिछले एक दशक से निरंतर चेतावनी दी जा रही है कि हिमाचल को आय के संसाधन तलाशने होंगे वर्ना कर्ज के जाल में प्रदेश बुरी (Debt on Himachal government) तरह उलझ जाएगा.

राकेश पठानिया ने किया धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

वन मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का दौरा किया. इस दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू जिला कांगड़ा का मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जहां प्रतिदिन देश विदेश से (Rakesh Pathania visited Gopalpur Zoo) पर्यटक जू देखने आते हैं. उन्होंने कहा कि गोपालपुर जू को वर्ल्ड क्लास लेवल का जू बनाने के लिये प्लान तैयार किया जाएगा. वहीं, उन्होंने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग को तमाम सुविधाओं को सृजन करने के (Dhauladhar Nature Park Gopalpur Zoo) आदेश भी जारी किए.

school Student Smoking in Himachal: हिमाचल में 34 फीसदी स्कूली बच्चे उड़ाते हैं बीड़ी-सिगरेट का धुंआ, लड़कियां भी पीछे नहीं

हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के इर्द-गिर्द 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के नशे के सामान जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी आदि पर प्रतिबंध है, लेकिन लत का शिकार हुए बच्चे किसी न किसी तरह इनका जुगाड़ कर ही लेते हैं. प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन ने स्कूली बच्चों के धूम्रपान सम्बंधित व्यवहार पर सर्वे किया है. जिसके अनुसार 24.9 फीसदी छात्र और 8.9 फीसदी छात्राओं (school Student Smoking in Himachal) ने कम से कम एक बार स्मोकिंग का नशा आजमा कर देखा है.

Art festival in Mandi: मंडी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का समापन, प्रतिभागियों को बल्ह विधायक ने किया सम्मानित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय मंडी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव (Art festival in Mandi) का मंगलवार को समापन हो गया. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के करीब 300 प्रतिभागियों (State Level Art Festival Mandi Himachal) ने हिस्सा लिया. इस कला उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों का चयन जनवरी 2022 में दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव के लिए किया गया है.

Govinda Birthday: जन्मदिन पर मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे गोविंदा, परिवार के साथ की पूजा अर्चना

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपने जन्मदिन (Govinda reached Mata Chintpurni Temple) के मौके पर मंगलवार देर शाम मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे और वहां विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. इस (Happy Birthday Govinda) दौरान गोविंदा ने परिवार की सुख शांति के लिए मंदिर परिसर में हवन यज्ञ में भी भाग लिया. वहीं, गोविंदा ने प्रशंसकों ने भी उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी और उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दरबार (Govinda celebrated birthday at Chintpurni Temple) में ही केक काटकर अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया.

कुल्लू में अमृत महोत्सव: ब्यास नदी की महाआरती, जानें कितने जिलों में हो रहा नदी उत्सव

कुल्लू के मोहल में आजादी के अमृत महोत्सव के (Amrit Festival in Kullu) तहत हुए कार्यक्रम के तहत ब्यास नदी की भव्य आरती उतारी(Maha Aarti at Kullu Beas River) गई. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेचर पार्क (Kullu Nature Park)में सुबह से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए.. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज के कार्यक्रम का महत्व बहुत बड़ा है. हिमाचल के चार जिले में नदी उत्सव का आयोजन किया (River Festival in Himachal) जा रहा. ब्यास की स्वच्छता को बनाए रखना और इसका संरक्षण करना जरूरी है.

सवर्ण समाज की आभार यात्रा में रुमित ठाकुर की शिरकत, बोले- कसौली विधानसभा अनारक्षित करने के लिए एकजुट हो जाएं

कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोटबेजा पंचायत में क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने सीट को अनारक्षित करने के लिए लोगों को एकजुट होने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कसौली समेत कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जो लंबे समय से (Savarna Samaj Aabhar yatra) आरक्षित है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा और सवर्ण समाज को भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने यह बातें कोटबेजा पंचायत में सामान्य वर्ग आयोग की घोषणा के बाद सवर्ण समाज की आभार यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कही.

Inter State University Football Competition: हिमाचल की टीम पटियाला रवाना, हरिद्वार के साथ खेलेगी पहला मैच

Inter State University Football Competition: इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता (Inter State University Football Competition) के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम बुधवार को पंजाब के पटियाला के लिए रवाना (HP football team leaves for patiala) हुई. प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कॉलेजों से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हिमाचल की टीम 23 दिसंबर को अपना पहला मैच हरिद्वार यूनिवर्सिटी के साथ खेलेगी.

ऊना-नैना देवी बस रूट बंद होने से छात्र व कर्मचारी परेशान, सरकार से लगाई गुहार

जिला बिलासपुर में काफी समय से ऊना-नैना देवी बस रूट बंद (Una Naina Devi bus route closed) पड़ा है. रूट के बंद होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रूट बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली छात्रों और कर्मचारियों को आ रही है. ऐसे में लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द स्वारघाट नैना देवी रूट पर चलने वाली ऊना डिपो की बस की जगह बिलासपुर डिपो की बस चलाए जाने की मांग (People facing problem in Bilaspur) की है.

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप, जवाहर पार्क के सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर (himachal congress spokesperson sohanlal thakur) ने सुंदरनगर में जवाहर पार्क (Jawahar Park in Sundernagar)) के सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप (congress spokesperson on jairam government) लगाया है. पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि जवाहर पार्क (sohanlal thakur on jaiarm government) में हर वर्ष राज्यस्तरीय देवता और नलवाड़ मेला आयोजित किया जाता है. अगर इस मैदान पर घास लगाई जाती है तो यह पूरी तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग होगा. उन्होंने नगर परिषद और प्रशासन को सुझाव दिया कि इस पैसे का शहर के अन्य कार्य के लिए प्रयोग करें, ताकि शहर को और सुंदर बनाया जा सके

कर्मचारियों को मिलेगा चार हजार करोड़ का लाभ, लेकिन... हिमाचल सरकार पर बढ़ेगा कर्ज का बोझ

जयराम सरकार ने कर्मचारियों के लिए चुनावी साल में वेतन आयोग का तोहफा (new pay commission in Himachal) तो दे दिया है लेकिन खजाने पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को लेकर सरकार के पास कोई ठोस विजन नहीं है. पहाड़ी राज्य हिमाचल के पास खुद के आर्थिक संसाधन नहीं है कैग की रिपोर्ट में (CAG Report on Himachal Debt) पिछले एक दशक से निरंतर चेतावनी दी जा रही है कि हिमाचल को आय के संसाधन तलाशने होंगे वर्ना कर्ज के जाल में प्रदेश बुरी (Debt on Himachal government) तरह उलझ जाएगा.

राकेश पठानिया ने किया धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

वन मंत्री राकेश पठानिया ने मंगलवार को धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू का दौरा किया. इस दौरान राकेश पठानिया ने कहा कि धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर जू जिला कांगड़ा का मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जहां प्रतिदिन देश विदेश से (Rakesh Pathania visited Gopalpur Zoo) पर्यटक जू देखने आते हैं. उन्होंने कहा कि गोपालपुर जू को वर्ल्ड क्लास लेवल का जू बनाने के लिये प्लान तैयार किया जाएगा. वहीं, उन्होंने पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग को तमाम सुविधाओं को सृजन करने के (Dhauladhar Nature Park Gopalpur Zoo) आदेश भी जारी किए.

school Student Smoking in Himachal: हिमाचल में 34 फीसदी स्कूली बच्चे उड़ाते हैं बीड़ी-सिगरेट का धुंआ, लड़कियां भी पीछे नहीं

हिमाचल प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के इर्द-गिर्द 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह के नशे के सामान जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी आदि पर प्रतिबंध है, लेकिन लत का शिकार हुए बच्चे किसी न किसी तरह इनका जुगाड़ कर ही लेते हैं. प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन ने स्कूली बच्चों के धूम्रपान सम्बंधित व्यवहार पर सर्वे किया है. जिसके अनुसार 24.9 फीसदी छात्र और 8.9 फीसदी छात्राओं (school Student Smoking in Himachal) ने कम से कम एक बार स्मोकिंग का नशा आजमा कर देखा है.

Art festival in Mandi: मंडी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव का समापन, प्रतिभागियों को बल्ह विधायक ने किया सम्मानित

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय मंडी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कला उत्सव (Art festival in Mandi) का मंगलवार को समापन हो गया. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के करीब 300 प्रतिभागियों (State Level Art Festival Mandi Himachal) ने हिस्सा लिया. इस कला उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों का चयन जनवरी 2022 में दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कला उत्सव के लिए किया गया है.

Govinda Birthday: जन्मदिन पर मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे गोविंदा, परिवार के साथ की पूजा अर्चना

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपने जन्मदिन (Govinda reached Mata Chintpurni Temple) के मौके पर मंगलवार देर शाम मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे और वहां विधिवत रूप से पूजा अर्चना की. इस (Happy Birthday Govinda) दौरान गोविंदा ने परिवार की सुख शांति के लिए मंदिर परिसर में हवन यज्ञ में भी भाग लिया. वहीं, गोविंदा ने प्रशंसकों ने भी उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी और उन्होंने मां चिंतपूर्णी के दरबार (Govinda celebrated birthday at Chintpurni Temple) में ही केक काटकर अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया.

कुल्लू में अमृत महोत्सव: ब्यास नदी की महाआरती, जानें कितने जिलों में हो रहा नदी उत्सव

कुल्लू के मोहल में आजादी के अमृत महोत्सव के (Amrit Festival in Kullu) तहत हुए कार्यक्रम के तहत ब्यास नदी की भव्य आरती उतारी(Maha Aarti at Kullu Beas River) गई. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी मौजूद रहे. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेचर पार्क (Kullu Nature Park)में सुबह से ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए.. शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज के कार्यक्रम का महत्व बहुत बड़ा है. हिमाचल के चार जिले में नदी उत्सव का आयोजन किया (River Festival in Himachal) जा रहा. ब्यास की स्वच्छता को बनाए रखना और इसका संरक्षण करना जरूरी है.

सवर्ण समाज की आभार यात्रा में रुमित ठाकुर की शिरकत, बोले- कसौली विधानसभा अनारक्षित करने के लिए एकजुट हो जाएं

कसौली विधानसभा क्षेत्र के कोटबेजा पंचायत में क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने सीट को अनारक्षित करने के लिए लोगों को एकजुट होने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कसौली समेत कई ऐसी विधानसभा सीटें हैं, जो लंबे समय से (Savarna Samaj Aabhar yatra) आरक्षित है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा और सवर्ण समाज को भी मौका मिलना चाहिए. उन्होंने यह बातें कोटबेजा पंचायत में सामान्य वर्ग आयोग की घोषणा के बाद सवर्ण समाज की आभार यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.