ऊना: जिला के सीमांत गांव मलूकपुर से करीब 8 माह पूर्व लापता हुए 35 साल के सुखविंदर सिंह उर्फ गोल्डी की मां ने शुक्रवार को विधायक सतपाल सिंह रायजादा को साथ लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में दस्तक दी और अपने बेटे को खोजने की गुहार लगाई. इस दौरान महिला प्यार कौर ने पुलिस पर उसकी फरियाद को अनसुना करने के आरोप भी लगाए.
महिला ने बताया कि करीब 8 माह पूर्व उसके ही गांव का (Sukhwinder Singh missing case in Una) निवासी जसवीर सिंह नाम का व्यक्ति उसके बेटे सुखविंदर सिंह को अपने साथ ट्रक पर ले गया था. कुछ दिनों के बाद जसवीर सिंह तो वापस लौट आया लेकिन उसका बेटा वापस नहीं लौटा. जसवीर सिंह से जब सुखविंदर के बारे में महिला ने पूछा तो उसको जवाब मिला कि उसका बेटा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ट्रक से उतर गया था और उसके बाद से लेकर अब तक उसके साथ कोई संपर्क नहीं हुआ.
सुखविंदर की बहन ने कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने संतोषगढ़ पुलिस चौकी में भी करीब 3 बार सुखविंदर को खोजने के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने उसे लखनऊ जाकर मामले की शिकायत करने की बात कही. बुजुर्ग महिला का भी कहना है कि उसने कई बार संतोषगढ़ पुलिस चौकी में भी अपने बेटे को खोजने की फरियाद की, लेकिन पुलिस द्वारा उसे हमेशा लखनऊ में जाकर मामले की शिकायत करने की बात कह कर टाल दिया गया. शुक्रवार को फरियाद लेकर पहुंची बुजुर्ग मां के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह रायजादा भी पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए मामला दर्ज कर बुजुर्ग मां के लापता बेटे को खोजने की मांग की.
वहीं, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि 35 साल के सुखविंदर सिंह के लापता (Sukhwinder Singh missing case in Una) होने के बारे में उनकी माता प्यार कौर ने शिकायत सौंपी है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच करेगी. एसपी ने कहा कि लापता हुआ व्यक्ति बालिग है और वह अपनी मर्जी से गया है या फिर कोई उसके साथ घटना हुई है इस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में पॉलिटेक्निक के छात्र की बर्बर हत्या, दो टुकड़ों में मिला शव