ऊना: प्रदेश सरकार द्वारा मादक पदार्थों के सेवन की प्रवृति को रोकने के लिए प्रदेशभर में विशेष अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसी कड़ी में जिला ऊना में भी प्रभात फेरी निकालकर अभियान की शुरूआत की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया और नशे के खिलाफ नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया.
विशेष अभियान के शुभारंभ पर आईटीआई ऊना में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी ऊना संदीप कुमार मुख्यातिथि के रुप में मौजूद रहे और युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई.
इसके अलावा कार्यक्रम में पुलिस, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारीयों ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया.
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ने आज शिमला से प्रदेशव्यापी नशा निवारण विशेष अभियान का शुभारंभ किया. ये अभियान आज यानी 15 नंवबर से 15 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा.