ETV Bharat / city

ऊना में सीवरेज की समस्या से जूझ रहे लोग, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप - जल जनित

जिला की हिमुडा कॉलोनी में सीवरेज का पानी बह रहा है. ऐसे में मक्खियां और मछर अपना डेरा जमाए हुए हैं. गंदगी के कारण क्षेत्र में मलेरिया, हैजा, हेपेटाइटिस व जल जनित जैसी बीमारियां फैलने का खतरा है.

Sewerage Problems in una
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 6:00 PM IST

ऊना: जिला में हिमुडा कॉलोनी के लोग इन दिनों सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये है कि स्थानीय लोगों का सड़क पर गुजरना दुश्वार हो गया है.

दरअसल जिला की हिमुडा कॉलोनी में सीवरेज का पानी बह रहा है. ऐसे में मक्खियां और मछर अपना डेरा जमाए हुए हैं. मक्खियां और मछर होने की वजह से क्षेत्र में मलेरिया, हैजा, हेपेटाइटिस व जलजनित जैसी बीमारियां फैलने का खतरा है.

सागर चन्द्र एएसपी विजिलेंस ने बताया कि जिला प्रशासन को सीवरेज की समस्या से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि ये समस्या एक महीने से हो रही है और प्रशासन आंख बंद कर बैठा है.

प्रदीप कुमारी सहायक अभियंता हिमुडा ने बताया कि 1978 के समय इस कॉलोनी का निर्माण किया गया था. इसी बीच छोटी सीवरेज की पाइप डाली गई थी, जिससे पाइप बार -बार ब्लॉक हो रही हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉलोनी में नई पाइप डालकर समस्या का हल किया जाएगा.

बता दें कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वछता अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं, ऊना में स्वछता अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. हिमुडा कॉलोनी में जिला प्रशासन के ऊंचे पदों पर तैनात अधिकारियों के निवास स्थानों के साथ-साथ निजी लोगों के घर हैं.

ऊना: जिला में हिमुडा कॉलोनी के लोग इन दिनों सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं. आलम ये है कि स्थानीय लोगों का सड़क पर गुजरना दुश्वार हो गया है.

दरअसल जिला की हिमुडा कॉलोनी में सीवरेज का पानी बह रहा है. ऐसे में मक्खियां और मछर अपना डेरा जमाए हुए हैं. मक्खियां और मछर होने की वजह से क्षेत्र में मलेरिया, हैजा, हेपेटाइटिस व जलजनित जैसी बीमारियां फैलने का खतरा है.

सागर चन्द्र एएसपी विजिलेंस ने बताया कि जिला प्रशासन को सीवरेज की समस्या से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने बताया कि ये समस्या एक महीने से हो रही है और प्रशासन आंख बंद कर बैठा है.

प्रदीप कुमारी सहायक अभियंता हिमुडा ने बताया कि 1978 के समय इस कॉलोनी का निर्माण किया गया था. इसी बीच छोटी सीवरेज की पाइप डाली गई थी, जिससे पाइप बार -बार ब्लॉक हो रही हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही कॉलोनी में नई पाइप डालकर समस्या का हल किया जाएगा.

बता दें कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वछता अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं, ऊना में स्वछता अभियान की जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. हिमुडा कॉलोनी में जिला प्रशासन के ऊंचे पदों पर तैनात अधिकारियों के निवास स्थानों के साथ-साथ निजी लोगों के घर हैं.

Intro:स्लग-- हिमुडा कॉलोनी में सीवरेज समस्या से बाशिंदे परेशान, सीवरेज पानी बहने से सड़क पर गुजरना हुआ मुश्किल, , बरसात के मौसम में बीमारियां फैलने का भय, विभाग को शिकायत देने के बाबजूद भी नही हुआ समस्या का हल।Body:एंकर-- ऊना जिले में हिमुडा कॉलोनी के बाशिंदे इन दिनों सीवरेज की समस्या से खासे परेशान है। कॉलोनी में जिला प्रशासन के ऊँचे पदों पर तैनात अधिकारियों के निवास स्थानों के साथ निजी लोगों के घर भी मौजूद हैं। जो सीवरेज की समस्या से परेशान हैं। सड़क पर सीवेज का पानी बहने से अधिकारियों सहित स्थानीय लोगों का सड़क गुजरना दुश्वार हो गया है। स्थानीय बाशिंदो की माने तो विभाग के अधिकारियों को शिकायत देने के बाबजूद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई। वहीं एसडीओ प्रदीप कुमारी ने समस्या को एक - दो दिन में हल करने का दावा किया है।

वीओ-- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर बड़े बड़े दावे किये जा रहे हैं। लेकिन ऊना के हिमुडा कॉलोनी में स्वच्छता अभियान अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। जहां पर पिछले कुछ दिनों से सीवरेज का पानी खुले में बह रहा है। जिस कारण यहां के बाशिंदों जीना दुश्वार हो गया है। बाशिंदों का खुले में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। जहां पर सीवरेज का पानी बह रहा है , वहां पर मक्खियों और मछरों के झुंड देखे जा सकते हैं। जिससे मलेरिया, हैजा, हेपेटाइटिस व जल जनित अनेक रोग पनप सकते है। जिससे यहां बीमारी फैलने का भय लोगों को सता रहा है। स्थानीय बाशिदों की माने तो कुछ माह पहले भी समस्या पेश आई थी। लेकिन विभाग द्वारा समस्या को सुलझा दिया गया था। लेकिन अब समस्या दोबारा उत्पन्न हो गई है । इस बार विभाग को समस्या से अवगत करवाया गया है। लेकिन समस्या का हल नही हुआ। जिससे यहां गंभीर बीमारियों के फैलने डर है।

बाइट-- सागर चन्द्र (एएसपी विजिलेंस, ऊना)
HIMUDA SEVREJ BLOCK-3

बाइट--. कुलभूषण (कृषि अधिकारी ऊना)
HIMUDA SEVREJ BLOCK-4

बाइट-- वीके शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य (स्थानीय निवासी)
HIMUDA SEVREJ BLOCK-5


बाइट-- कृष्णा देवी (स्थानीय, निवासी )
HIMUDA SEVREJ BLOCK-6


बाइट-- प्रदीप कुमारी ( सहायक अभियंता, हिमुडा)
HIMUDA SEVREJ BLOCK-7

वहीं हिमुडा विभाग के एसडीओ ने बताया कि सीवरेज की समस्या को लेकर शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि 1978 के समय इस कॉलोनी का निर्माण किया गया था। उस समय छोटी सीवरेज की पाइप डाली गई थी। जिस कारण यहां कुछ पाइपें बार -बार ब्लॉक हो रही हैं, और समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने जल्द ही कॉलोनी में नई पाइप डालकर समस्या के हल करने का आश्वसन दिया है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.