ऊनाः ओपन स्कूल से मैट्रिक पास उम्मीदवारों को सेना भर्ती में भाग लेने के लिए अपने नियमित स्कूल की ओर से जारी विद्यालय त्याग प्रमाण पत्र साथ लाना होगा. इसकी जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने दी.
उन्होंने ने बताया कि उम्मीदवार के आखिरी नियमित विद्यालय की ओर से जारी विद्यालय त्याग पत्र पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर होने चाहिए. इसके अलावा प्रमाण पत्र संबंधित जिला के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी अथवा शिक्षा उपनिदेशक ने प्रतिहस्ताक्षरित होना अनिवार्य है.
स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट लाना जरूरी
डीसी ने कहा कि सेना भर्ती रैली 17 मार्च से इंदिरा स्टेडियम ऊना में शुरू हो रही है. इसमें मुक्त विद्यालयों से दसवीं उत्तीर्ण युवा भी भाग ले रहे है. उन्होंने ऐसे उम्मीदवारों का आहवान किया है कि वे अपने साथ विधिवत हस्ताक्षरित और प्रतिहस्ताक्षरित स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट अवश्य लाएं, ताकि उन्हें भर्ती रैली में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें: हादसों से नहीं लिया सबक, चंबा-तीसा मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं