ऊना: हिमाचल प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव जीतने पर बीजेपी खेमे में खुशी की लहर है. जीत के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने ऊना में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार की नसीहत दी और कांग्रेस की हार को ऐतिहासिक करार दिया.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव परिणाम से पहले ही कांग्रेसियों ने बहाने ढूंढने शुरू कर दिए थे. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ के मुखिया हैं. वहीं, बागियों की वापिसी पर सत्ती ने साफ किया है कि उनकी वापसी पर सामूहिक फैसले के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा.
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस का जो हश्र हुआ है, यह कांग्रेस को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार के लिए रेड सिग्नल है. उन्होंने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार के शेष तीन सालों में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर बीजेपी 2022 में दोबारा प्रदेश में सरकार बनाएगी.
सत्ती ने बागियों को पार्टी में शामिल करने पर कहा कि उन्हें पार्टी से बाहर करना सामूहिक निर्णय था और पार्टी में दोबारा वापिसी का निर्णय भी सामूहिक सहमति के बाद ही होगा.