ऊना : हिमाचल में विधानसभा चुनाव भले साल के आखिर में होने हों लेकिन सियासी वार-पलटवार का दौर जारी है. कांग्रेस विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने बीजेपी सरकार और नेताओं (Satpal Raizada on bjp leaders) पर निशाना साधते हुए कहा कि झोले में नारियल लेकर चलते है भाजपाई और जहां मन करता है वहां नारियल फोड़ देते है. रायजादा ने कहा कि जयराम सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल बिल्कुल खोखला रहा है और सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं है. सरकार ने वादे तो खूब किए (Satpal Raizada on jairam government) लेकिन जमीन पर काम नहीं दिखते.
बीजेपी के मिशन रिपीट के दावे पर सतपाल रायजादा ने कहा कि सरकार रिपीट करने का दावा बिल्कुल खोखला है और इस बार बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी क्योंकि सरकार से कोई भी वर्ग खुश नहीं है. रायजादा ने कहा कि जहां महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है वहीं सरकार के संरक्षण में माफिया का बोलबाला है. रायजादा ने कांग्रेस के बंटे होने की बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट है और बीजेपी इस बात को प्रचारित कर रही है. जबकि बीते साल हुए उपचुनाव में बीजेपी एक लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर हार झेल चुकी है.
हिमाचल में आम आदमी पार्टी की एंट्री को लेकर (Satpal Raizada on aap) रायजादा ने कहा कि 'आप' पंजाब में जीत से उत्साहित है लेकिन उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए कि यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में उनका क्या हुआ. इन राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी का संगठन था और संगठन की कमी के कारण ही आम आदमी पार्टी इन राज्यों में खाली हाथ रही. हिमाचल में भी पार्टी के पास संगठन के नाम पर कुछ भी नहीं है.
विधायक सतपाल रायजादा ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर तीखा हमला (Satpal Raizada on Satpal Satti) बोला है. रायजादा ने कहा कि सतपाल सत्ती और भाजपा के नेता बड़े बड़े दावे करते है लेकिन वो सभी दावे खोखले हैं. रायजादा ने कहा कि सतपाल सत्ती उनकी विधायक प्राथमिकता में ही हुए कामों के उद्घाटन शिलान्यास कर रहे हैं. रायजादा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता नारियलों से भरा झोला साथ लेकर ही चलते है और जहाँ मन करता है नारियल फोड़ देते है। रायजादा ने कहा कि एक बार सीएम जयराम ठाकुर जिन योजनाओं के शिलान्यास कर चुके है अब वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती उन्हीं योजनाओं के दोबारा शिलान्यास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सतपाल सत्ती का मुकेश अग्निहोत्री पर वार, बोले- किससे डर रहे हैं नेता प्रतिपक्ष