ऊना: उपमंडल हरोली के बाथू गांव में सांसद खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है. बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सांसद खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जबकि औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे. सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने (Sansad Khel Mahakumbh in Haroli) के दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने सांसद अनुराग ठाकुर की इस पहल को जमकर सराहा. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़कर नशों से दूर रखा जा सकता है.
इस खेल महाकुंभ में वालीबॉल का पहला शो मैच बाथू (ए) और बाथू (बी) के बीच खेला गया. इस खेल महाकुंभ के दौरान क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कुश्ती व एथलेटिक्स जैसी स्पर्धाएं आयोजित (Sansad Khel Mahakumbh in Haroli) की जाएंगी. इस खेल महाकुंभ (Sansad Khel Mahakumbh in Bathu) में प्रदेश की 2100 टीमों के लगभग 1 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे और इन स्पर्धाओं के विजेताओं को 50 लाख रुपये के इनाम दिए जाएंगे इसके अलावा हजारों प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल व ट्रॉफी भी इनाम स्वरूप दी जाएगी.
इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि (Minister Sukhram Choudhary in Haroli) इस अनूठे आयोजन के माध्यम से क्षेत्र की ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ी भारत वर्ष का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने और उनको खेल गतिविधियों के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ-साथ फिट रहने के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से खेल महाकुंभ कार्यक्रम आरंभ किया गया है.
ये भी पढ़ें : 9 KM पैदल चल ग्रामीणों से मिलने पहुंचे कुल्लू के जिला परिषद, पीठ पर सामान ढोकर की ग्रामीणों की मदद