ऊना: नवगठित अम्ब नगर पंचायत के 9 वॉर्डों का आरक्षण रोस्टर बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित डीआरडीए सभागार में जारी किया गया. रोस्टर के अनुसार प्रताप नगर-3 वॉर्ड 9 महिला अनुसूचित जाति और प्रताप नगर-2 वॉर्ड, 8 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. अम्ब-1 वॉर्ड 2, अम्ब-2 वॉर्ड 3, हीरानगर-1 वॉर्ड और आदर्श नगर वॉर्ड-6 महिलाओं के लिए आरक्षित होगा.
वहीं, पोलियां जसवां वॉर्ड 1, हीरा नगर-2 वॉर्ड 5 व प्रताप नगर-1 वॉर्ड 7 अनारक्षित रहेंगे. आरक्षण प्रक्रिया ड्रा के माध्यम से की गई, जिसमें नगर पंचायत अम्ब से सम्बन्ध रखने वाले सेवानिवृत्त प्रो. केसी सूद, सामाजिक कार्यकर्ता कंचन रायजादा, पूर्व उप-प्रधान अशोक कुमार व धर्मेन्द्र कुमार के भाग लिया.
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. अमित शर्मा परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर और स्थानीय निधि सहायक पवन डोगरा उपस्थित रहे. अधिकारियों ने कहा कि रोस्टर के अनुसार ही आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में इस समय मतदाता सूची अपडेट करने का कार्य चल रहा है. आयुक्त ने कहा कि रोस्टर के आधार पर अब आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जनता से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के दौरान मतदान केंद्र पहुंचने पर कोविड-19 के नियमों की पालना करने की अपील की है.