ऊना: हरोली हलके के दुलैहड़ में हुए रविंद्र कुमार हत्याकांड मामले पर राजनीति लगातार उफान पर (Ravinder murder case in Una) है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर हिमाचल प्रदेश में सिस्टम नाम की कोई चीज नहीं होने की बात कही. वहीं, नेता प्रतिपक्ष द्वारा की गई बयानबाजी का पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार ने उन्हें लाशों पर राजनीति करने वाला नेता तक करार दिया. राम कुमार ने कहा कि शूटआउट के दौरान रविंद्र कुमार उर्फ सेठी की जान गई, जिसके लिए वह गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं ,लेकिन नेता प्रतिपक्ष को दुख की इस घड़ी में बयानबाजी नहीं करनी (Ram Kumar VS Mukesh Agnihotri) चाहिए.
दरअसल नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि हुए हिमाचल प्रदेश में सिस्टम नाम की कोई चीज नहीं रह गई (Mukesh Agnihotri Press Conference In Una ) है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का सीमांत जिला इस वक्त अपराध की राजधानी बन कर रह गया और हालत यह है कि यहां पर माफिया शूटर और गैंगस्टर दिनदहाड़े गोलियां मार रहे. प्रदेश सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने इस हालात को पूरी तरह सरकार की नाकामी करार दिया है.
वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष का पलटवार करते हुए उन्हें लाशों पर राजनीति करने वाला नेता करार दिया (Ram Kumar Press Conference In Una) है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इस घड़ी में जैसी गैर जिम्मेदाराना बयान बाजी कर छुपाने और जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह वक्त इस तरह की बयानबाजी का नहीं था ,लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने जिस बौखलाहट से आधारहीन बयानबाजी की उसे पूरी जनता देख रही है.
रामकुमार ने कहा कि सड़क हादसे में 5 युवकों की जान चले जाना बेहद दुखद घटना थी ,लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को हत्या के रूप में पेश करके अपने पद की गरिमा को भी दाग लगा दिया. रविंद्र कुमार उर्फ सेठी के पोस्टमार्टम को लेकर हुए हंगामे पर नेता प्रतिपक्ष द्वारा की गई बयानबाजी और हंगामे को भी उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.
ये भी पढ़ें: ऊना में कांग्रेस कार्यकर्ता हत्या मामला, अस्पताल में पोस्टमार्टम को लेकर हंगामा