ETV Bharat / city

प्रो. राम कुमार ने हरोली में बांटे एक करोड़ तीस लाख के चेक, 240 परिवारों को वितरित किए गैस कनेक्शन - उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार

हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने हरोली में प्राकृतिक आपदा प्रभावित व पात्र 91 लोगों को एक करोड़ तीस लाख रूपए के चैक वितरित किए.

Grihini suvidha yojana in una
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:08 PM IST

ऊनाः हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के मिनी सचिवालय में प्राकृतिक आपदा प्रभावित व पात्र 91 लोगों को एक करोड़ तीस लाख रूपए के चेक वितरित किए. कार्यक्रम में उन्होंने 240 परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनैक्शन भी वितरित किए.

इस मौके पर विकास निगम के उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जा रहा है. इस योजना में पंजीकृत होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है.

इसके अतिरिक्त निगम उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों के खेत के चारों ओर बाड़ लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इसके तहत किसानों को सोलर फेंसिंग कराने के लिए प्रदेश सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है.

प्रोफेसर राम कुमार ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में आवारा पशुओं से निजात दिलवाने के लिए गौ अभ्यारण निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है, जिससे लोगों को सड़क दुर्घटनाओं और किसानों की फसलों को क्षति से रोका जा सके.

प्रो. राम कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की गृहिणी सुविधा योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है. गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिए भी हर संभव मदद दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रबोध सक्सेना की बढ़ी मुश्किलें, INX मीडिया केस में बनाया गया आरोपी

ऊनाः हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के मिनी सचिवालय में प्राकृतिक आपदा प्रभावित व पात्र 91 लोगों को एक करोड़ तीस लाख रूपए के चेक वितरित किए. कार्यक्रम में उन्होंने 240 परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनैक्शन भी वितरित किए.

इस मौके पर विकास निगम के उपाध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की है. जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जा रहा है. इस योजना में पंजीकृत होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है.

इसके अतिरिक्त निगम उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों के खेत के चारों ओर बाड़ लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इसके तहत किसानों को सोलर फेंसिंग कराने के लिए प्रदेश सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है.

प्रोफेसर राम कुमार ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में आवारा पशुओं से निजात दिलवाने के लिए गौ अभ्यारण निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है, जिससे लोगों को सड़क दुर्घटनाओं और किसानों की फसलों को क्षति से रोका जा सके.

प्रो. राम कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की गृहिणी सुविधा योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है. गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिए भी हर संभव मदद दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रबोध सक्सेना की बढ़ी मुश्किलें, INX मीडिया केस में बनाया गया आरोपी

Intro:प्रो राम कुमार ने हरोली में बांटे एक करोड़ तीस लाख के चैक, ग्रहणी सुविधा योजना के तहत 240 परिवारों को वितरित गैस कनेक्शन।Body:हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली विधानसभा क्षेत्र के मिनी सचिवालय में प्राकृतिक आपदा प्रभावित व पात्र 91 लोगों को एक करोड़ तीस लाख रूपए के चैक वितरित किए। कार्यक्रम में उन्होंने 240 परिवारों को गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनैक्शन भी वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना आरंभ की गई है जिसके तहत 5 लाख रुपए तक के निशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में पंजीकृत होने के बाद अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत किसानों के खेत के चारों ओर बाड़ लगाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत किसानों को सोलर फेंसिंग कराने के लिए प्रदेश सरकार सब्सिडी भी प्रदान करती है। अगर आवेदक तीन से कम किसान हों तो 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है और अगर किसान तीन से ज्यादा संख्या में सामूहिक तौर पर आवेदन करते हैं तो 85 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है। यानी किसानों को सिर्फ 15 प्रतिशत राशि ही देनी पड़ती। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में आवारा पशुओं से निजात दिलवाने के लिए गौ अभ्यारण निर्माण के लिए भूमि का चयन किया जा रहा है, जिससे लोगों को सड़क दुर्घटनाओं और किसानों की फसलों को क्षति से रोका जा सके।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की गृहिणी सुविधा योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों का जीवन स्तर सुधारने के लिए भी हर संभव मदद दी जा रही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.