ETV Bharat / city

ऊना पुलिस के हत्थे चढ़ा ठगी करने वाला गिरोह, नकली सोने को असली बताकर बेचने की फिराक में थे शातिर - ऊना में तीन ठग गिरफ्तार

ऊना पुलिस ने शुक्रवार को नकली सोने को असली बताकर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रहने वाली एक महिला अपने बेटे और भाई के साथ इस ठगी को अंजाम देने वाली थी, लेकिन समय रहते ही पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-three-members-of-gang-selling-fake-gold-in-una-district
फोटो.
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 5:32 PM IST

ऊना: ऊना में नकली सोना बेचने की फिराक में पहुंचे दिल्ली और यूपी के एक ठग गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के नजदीक दबोचे गए इस गिरोह में दिल्ली की एक महिला उसका बेटा और यूपी का रहने वाला महिला ठग का भाई शामिल है. यह गिरोह ऊना के एक व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाकर दो किलो नकली सोना बेचने की फिराक में था, लेकिन पीड़ित के बेटे ने शक होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी जिससे यह गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह नकली सोने को असली सोना बताकर लोगों को ठगने का काम करता था. इस गिरोह में दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली एक महिला उसका बेटा और महिला का यूपी के शामली का रहने वाला भाई शामिल है. दरअसल, यह गिरोह पिछले कुछ दिनों से ऊना में सक्रिय होकर शिकार की तलाश में था.

वीडियो.

गिरोह ने ऊना के एक दूध बेचने वाले व्यक्ति को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. गिरोह के सदस्यों ने दूध बेचने वाले को अपनी बातों में लेते हुए बताया कि उन्हें जमीन की खुदाई के दौरान सोने के आभूषण मिले हैं, जिसे यह लोग बहुत ही सस्ते दाम में बेच देंगे. गिरोह के सदस्यों ने पहले तो अपने शिकार को असली सोने का एक टुकड़ा देकर किसी से भी जांच करवाने को कहा, जिसके बाद उसे दो किलो नकली सोना मात्र पांच लाख में देने की बात कही.

व्यक्ति ने इस पूरे मामले से अपने बेटे को अवगत करवाते हुए यह सोना खरीदने की बात की, जिससे व्यक्ति के बेटे को शक हो गया और इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह के तीनों सदस्यों को काबू कर लिया और जांच करने पर सोना नकली पाया गया. एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि इस गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनसे पूछताछ जारी है. पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में केवल यह तीनों लोग ही शामिल हैं या इस गिरोह का कोई और भी सदस्य है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आफत की बारिश: प्रदेश में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, करोड़ों रुपये का नुकसान

ऊना: ऊना में नकली सोना बेचने की फिराक में पहुंचे दिल्ली और यूपी के एक ठग गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड के नजदीक दबोचे गए इस गिरोह में दिल्ली की एक महिला उसका बेटा और यूपी का रहने वाला महिला ठग का भाई शामिल है. यह गिरोह ऊना के एक व्यक्ति को अपनी बातों में उलझाकर दो किलो नकली सोना बेचने की फिराक में था, लेकिन पीड़ित के बेटे ने शक होने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी जिससे यह गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह नकली सोने को असली सोना बताकर लोगों को ठगने का काम करता था. इस गिरोह में दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली एक महिला उसका बेटा और महिला का यूपी के शामली का रहने वाला भाई शामिल है. दरअसल, यह गिरोह पिछले कुछ दिनों से ऊना में सक्रिय होकर शिकार की तलाश में था.

वीडियो.

गिरोह ने ऊना के एक दूध बेचने वाले व्यक्ति को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. गिरोह के सदस्यों ने दूध बेचने वाले को अपनी बातों में लेते हुए बताया कि उन्हें जमीन की खुदाई के दौरान सोने के आभूषण मिले हैं, जिसे यह लोग बहुत ही सस्ते दाम में बेच देंगे. गिरोह के सदस्यों ने पहले तो अपने शिकार को असली सोने का एक टुकड़ा देकर किसी से भी जांच करवाने को कहा, जिसके बाद उसे दो किलो नकली सोना मात्र पांच लाख में देने की बात कही.

व्यक्ति ने इस पूरे मामले से अपने बेटे को अवगत करवाते हुए यह सोना खरीदने की बात की, जिससे व्यक्ति के बेटे को शक हो गया और इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह के तीनों सदस्यों को काबू कर लिया और जांच करने पर सोना नकली पाया गया. एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि इस गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने इनसे पूछताछ जारी है. पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में केवल यह तीनों लोग ही शामिल हैं या इस गिरोह का कोई और भी सदस्य है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आफत की बारिश: प्रदेश में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, करोड़ों रुपये का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.