ऊनाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश और प्रदेश में लॉकडाउन किया गया है. इस महामारी की रोकथाम के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी और पुलिस प्रशासन आदि पहली पंक्ति में खड़े होकर लड़ रहे हैं.
जिला ऊना के उपमंडल गगरेट में कोरोना वॉरियर्स पर फूलवर्षा कर उनका हौसला बढाया गया. गगरेट के परषिद सदस्य रमेश हीर ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स फ्रंटलाइन में खड़े होकर इस महामारी की रोकथाम में जुटे हुए हैं. ऐसे में हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि इन योद्धाओं की हर संभव मदद करें और उनका हौसला बढ़ाएं.
उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि कई जगह योद्धाओं के साथ दुर्रव्यवहार भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी लोगों को एकजुट होकर कोरोना वायरस को हराना होगा. इसके लिए जरुरी है कि सरकार की गाइलाइन पर अमल करें और घर पर ही रहें.
ये भी पढ़ें- कोरोना पर राजनीति शुरू, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से की केंद्र से मिली राशि सार्वजनिक करने की मांग