ऊनाः लडोली ग्राम पंचायत में पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक दुकान से 6.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. आरोपी ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने सब्जी व जनरल स्टोर की दुकान चलाता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
नशे के काले कारोबार पर शिकंजा
जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी नशा तेजी से अपने पांव पसार रहा है. पुलिस ने इस पर लगाम कसते हुए ग्राम पंचायत लडोली में एक दुकान से 6.77 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. बता दें कि उक्त दुकान लडोली ग्राम पंचायत कार्यालय के बिल्कुल सामने हैं. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लंबे अरसे से नशा तस्कर सक्रिय है.
दुकान से 6.77 ग्राम चिट्टा बरामद
लडोली स्थित एक दुकान में दबिश देकर पुलिस ने एक जनरल स्टोर से 6. 77 ग्राम चिट्टा बरामद किया. आरोपी की पहचान राहुल कुमार, पुत्र बनारसी लाल सोनी, निवासी पंजोआ के रूप में हुई है. पुलिस अब क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई करने वाले गिरोह की पड़ताल करने में जुट गई है. मामले की पुष्टि डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने की है.
डीएसपी अंब ने की पुष्टि
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि दुकान में छापेमारी के दौरान 6. 77 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः कुल्लूः स्कूटी चुराने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामला दर्ज