ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में तीन दिवसीय नववर्ष मेले (New Year Fair in Chintpurni) को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश-विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है. नववर्ष के पहले दिन ही माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है.
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मां के भक्तों को पर्ची सिस्टम के जरिये ही दर्शन करवाए (New year celebrated at Chintpurni) जा रहे हैं. वहीं, मेले के दौरान कोविड नियमों की भी पालना करवाई जा रही है. पुलिस द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से 125 के करीब सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. नए साल के पहले दिन सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने माता की पवित्र पिंडी के दर्शन किए.
डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नववर्ष मेला (New Year Fair in Chintpurni) के लिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. डीसी ऊना ने बताया कि मेला क्षेत्र को 4 सेक्टरों में बांटा गया है और प्रत्येक सेक्टर में एक पुलिस अधिकारी और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. नववर्ष मेला के दौरान मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे. वहीं, कोविड नियमों का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
वहीं, श्रद्धालुओं की मानें तो माता चिंतपूर्णी के दरबार में (Maa Chintpurni Temple HIMACHAL) नतमस्तक होकर उनकी सारी चिंताएं दूर होती हैं. श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी से कोविड महामारी को जल्द खत्म करने की भी मन्नत मांगी और उन्होंने प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की भी सराहना की.
ये भी पढ़ें : LEOPARD CAUGHT IN SHIMLA: शिमला में वन विभाग की टीम को मिली सफलता, पकड़ा गया तेंदुआ