ऊना: 71वें एनसीसी दिवस के मौके पर रविवार को 6वीं हिमाचल प्रदेश एनसीसी कंपनी द्वारा जिला में जन जागृति मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हिमाचल एनसीसी के ग्रुप कमांडर राजीव ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
बता दें कि जन जागृति मेले में एनसीसी के 20 स्कूल और कॉलेज के करीब 1250 कैडेट्स ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक गतिविधियों और नुक्कड़ नाटक के जरिये देश में फैली कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया. साथ ही एयरफोर्स एनसीसी कैडेट्स द्वारा ऐरो एयरक्राफ्ट मॉडल का भी प्रदर्शन किया गया.
एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिसमें चार्ट और पोस्टर्स के माध्यम से सामाजिक और पर्यावरण के मुद्दों पर जानकारी दी गई. इसके अलावा थल, जल और वायु सेना की एनसीसी विंग द्वारा विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए गए. स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक आयोजित करके हथियारों से रक्षा करना व सर्जिकल स्ट्राईक बारे में विस्तृत जानकारी दी.
हिमाचल एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर ने बताया कि एनसीसी देश का बहुत बड़ा संगठन है, जो अनुशासन के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स हमेशा देश में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते है और देश के लोगों को जागरूक करने का काम भी करते हैं.