ETV Bharat / city

चिंतपूर्णी मेला 7 अक्टूबर से, Special Task Force रखेगी इन पर नजर - Asuj Navratri Fair

मां चिन्तपूर्णी के दरबार में नवरात्र मेला 7अक्टूबर से शुरू होगा. खास बात यह है कि इस बार स्पेशल टास्क फोर्स गठित करके भिक्षावृत्ति पर कड़ी नजर रखेगी. वहीं, लंगर लगाने और मंदिर में नारियल ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा.

माता चिंतपूर्णी मंदिर
माता चिंतपूर्णी मंदिर
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:00 PM IST

चिन्तपूर्णी: छिन्नमस्तिका धाम मंदिर माता मंदिर में 7 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले असूज नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त राघव शर्मा ने चिंतपूर्णी सदन में समीक्षा बैठक की. डीसी ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए एसडीएम अंब को मेला अधिकारी, जबकि एसडीपीओ अंब को पुलिस मेला अधिकारी बनाया गया. इसके अलावा उनकी सहायता के लिए चार कार्यकारी दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा जाएगा.

मेला क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड करीब 300 महिला व पुरुष जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स गठित करके भिक्षावृत्ति पर कड़ी नजर रखी जाएगी. यदि कोई बच्चों से भीख मंगवाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची लेनी होगी. दर्शन पर्ची के लिए शंभू बैरियर और चिंतपूर्णी सदन में रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित किए जाएंगे.

राघव शर्मा ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करना होगा. कोविड प्रोटोकाॅल के तहत एसओपी और दर्शनों के लिए समय को लेकर जल्द आदेश जारी किया जाएगा. मेले के दौरान लाउड स्पीकर, ढोल, नगाड़ों, चिम्टों के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा लंगर लगाने और मंदिर में नारियल ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

बैठक में डीसी ने मेला अवधि के दौरान यातायात, बिजली, पानी, दवाइयों और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए. इस अवसर पर ग्राम पंचायत नारी की प्रधान अलका संधू, प्रधान छपरोह शशि बाला, एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम अंब मनेश यादव, एसडीपीओ अंब मनोज जम्वाल, डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड धीरज शर्मा, एससीएफ आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी मंदिर अधिकारी रोहित जाल्टा, आरटीओ रमेश कटोच, डीएफएससी राजीव शर्मा, एमओएच निखिल शर्मा, एसडीओ मंदिर राज कुमार जसवाल, एसएचओ कुलदीप कुमार, बीएमओ अंब राजीव गर्ग आदि अधिकारी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में आफत की बारिश: प्रदेश में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, करोड़ों रुपये का नुकसान

चिन्तपूर्णी: छिन्नमस्तिका धाम मंदिर माता मंदिर में 7 से 14 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले असूज नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त राघव शर्मा ने चिंतपूर्णी सदन में समीक्षा बैठक की. डीसी ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए एसडीएम अंब को मेला अधिकारी, जबकि एसडीपीओ अंब को पुलिस मेला अधिकारी बनाया गया. इसके अलावा उनकी सहायता के लिए चार कार्यकारी दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा जाएगा.

मेला क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और होमगार्ड करीब 300 महिला व पुरुष जवान तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि मेले के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स गठित करके भिक्षावृत्ति पर कड़ी नजर रखी जाएगी. यदि कोई बच्चों से भीख मंगवाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को दर्शन पर्ची लेनी होगी. दर्शन पर्ची के लिए शंभू बैरियर और चिंतपूर्णी सदन में रजिस्ट्रेशन काउंटर स्थापित किए जाएंगे.

राघव शर्मा ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पंजीकरण काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करना होगा. कोविड प्रोटोकाॅल के तहत एसओपी और दर्शनों के लिए समय को लेकर जल्द आदेश जारी किया जाएगा. मेले के दौरान लाउड स्पीकर, ढोल, नगाड़ों, चिम्टों के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा लंगर लगाने और मंदिर में नारियल ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

बैठक में डीसी ने मेला अवधि के दौरान यातायात, बिजली, पानी, दवाइयों और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए. इस अवसर पर ग्राम पंचायत नारी की प्रधान अलका संधू, प्रधान छपरोह शशि बाला, एडीसी डाॅ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम अंब मनेश यादव, एसडीपीओ अंब मनोज जम्वाल, डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड धीरज शर्मा, एससीएफ आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार एवं कार्यकारी मंदिर अधिकारी रोहित जाल्टा, आरटीओ रमेश कटोच, डीएफएससी राजीव शर्मा, एमओएच निखिल शर्मा, एसडीओ मंदिर राज कुमार जसवाल, एसएचओ कुलदीप कुमार, बीएमओ अंब राजीव गर्ग आदि अधिकारी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें :हिमाचल में आफत की बारिश: प्रदेश में भारी बारिश से 10 लोगों की मौत, करोड़ों रुपये का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.