ETV Bharat / city

UNA: इंदिरा गांधी खेल परिसर में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, जानें क्या रहा खास - राष्ट्रीय खेल दिवस ऊना न्यूज

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की याद में रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हॉकी के महिला और पुरुष वर्गों के मुकाबले करवाए गए. कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस दौरान लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग वर्ग के दो मुकाबले करवाए गए. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे. जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया.

national sports day una news, राष्ट्रीय खेल दिवस ऊना न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 3:17 PM IST

ऊना: हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की याद में रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. इस मौके पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हॉकी के महिला और पुरुष वर्गों के मुकाबले करवाए गए.

इस दौरान जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि हॉकी कोच आशीष सेन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष मौजूद रहे. इस मौके पर खेल अधिकारियों ने युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और जिला और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करने की प्रेरणा दी.

जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर फ्रेंडली हॉकी मुकाबले करवाए गए. मेजर ध्यानचंद को समर्पित खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉकी कोच आशीष सेन ने की.

कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस दौरान लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग वर्ग के दो मुकाबले करवाए गए. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे. जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया.

जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि आज पूरे भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है. जिला ऊना में भी मेजर ध्यानचंद की याद में हॉकी प्रतियोगिता करवाएगी, जिसमें जिला सहित पंजाब के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के चलते ही बच्चों का मनोबल बढ़ता है. जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि हाल ही में हुए ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीमों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से भी अपने-अपने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस: मेजर ध्यानचंद से क्या है संबंध?

ऊना: हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की याद में रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया. इस मौके पर युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की तरफ से इंदिरा गांधी खेल परिसर के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हॉकी के महिला और पुरुष वर्गों के मुकाबले करवाए गए.

इस दौरान जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि हॉकी कोच आशीष सेन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष मौजूद रहे. इस मौके पर खेल अधिकारियों ने युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और जिला और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करने की प्रेरणा दी.

जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग द्वारा रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर फ्रेंडली हॉकी मुकाबले करवाए गए. मेजर ध्यानचंद को समर्पित खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हॉकी कोच आशीष सेन ने की.

कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. इस दौरान लड़कों और लड़कियों के अलग-अलग वर्ग के दो मुकाबले करवाए गए. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे. जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया.

जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि आज पूरे भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है. जिला ऊना में भी मेजर ध्यानचंद की याद में हॉकी प्रतियोगिता करवाएगी, जिसमें जिला सहित पंजाब के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के चलते ही बच्चों का मनोबल बढ़ता है. जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि हाल ही में हुए ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीमों ने उम्दा प्रदर्शन किया है. उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों से भी अपने-अपने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस: मेजर ध्यानचंद से क्या है संबंध?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.