ऊनाः जिला में एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की उम्र 21 साल बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मुख्यालय के साथ लगते एक गांव में प्रवासी परिवार पिछले काफी समय से रह रहा है. शिकायत देते हुए किशोरी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि शहर में रहने वाला प्रवासी युवक उनकी बेटी से शादी करने को लेकर कॉल करता रहता था. बुधवार सुबह उनकी बेटी घर से बाहर गई हुई थी. ऐसे में मौका देखकर आरोपी ने जबरन नाबालिग को उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने सारी आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने युवक के खिलाफ महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई. एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान शिमला में 4,408 लाभार्थियों को डाक विभाग ने घर द्वार पहुंचाई पेंशन
ये भी पढ़ें- ट्रेड यूनियनों का केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला, शिमला में जोरदार प्रदर्शन