ETV Bharat / city

ऊना में विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, मानवता की सेवा का दिया संदेश - ADR Bhawan Una

ऊना के एडीआर भवन में मंगलवार सुबह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. विधिक सेवाएं प्राधिकरण के जिला अध्यक्ष एवं जिला और सत्र न्यायाधीश भूपेश कुमार ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने स्वयं भी रक्तदान करते हुए शिविर में (blood donation camp in Una) पहुंचे तमाम लोगों को पीड़ित मानवता की सेवा का संदेश दिया.

blood donation camp in Una
ऊना में रक्तदान शिविर
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 1:46 PM IST

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय स्थित एडीआर भवन में रक्तदान शिविर ( ADR Bhawan Una) का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेश कुमार ने भी खुद रक्तदान करते हुए इस शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला के न्यायिक अधिकारियों समेत कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान किया.

गौरतलब है कि प्रदेश विधिक सेवाएं प्राधिकरण की तरफ (blood donation camp in Una) से तमाम जिला इकाइयों को पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के निर्देश जारी किए गए थे, उसी के तहत जिला इकाई द्वारा 80 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मंगलवार सुबह इस कैंप का आयोजन किया गया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए गए इस रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. वहीं, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नव कमल ने (blood donation camp in Una) बताया कि शिविर के दौरान न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों अधिवक्ताओं और लॉ स्टूडेंट्स ने भी रक्तदान किया है. इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी इस पुण्य कार्य के लिए आगे आए हैं.

ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम- पंजाब सरकार से की गई है बात, मामले को तूल देने की जरूरत नहीं

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय स्थित एडीआर भवन में रक्तदान शिविर ( ADR Bhawan Una) का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेश कुमार ने भी खुद रक्तदान करते हुए इस शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर जिला के न्यायिक अधिकारियों समेत कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं ने भी रक्तदान किया.

गौरतलब है कि प्रदेश विधिक सेवाएं प्राधिकरण की तरफ (blood donation camp in Una) से तमाम जिला इकाइयों को पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के निर्देश जारी किए गए थे, उसी के तहत जिला इकाई द्वारा 80 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए मंगलवार सुबह इस कैंप का आयोजन किया गया.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए गए इस रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. वहीं, विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नव कमल ने (blood donation camp in Una) बताया कि शिविर के दौरान न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों अधिवक्ताओं और लॉ स्टूडेंट्स ने भी रक्तदान किया है. इसके अतिरिक्त विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी इस पुण्य कार्य के लिए आगे आए हैं.

ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित झंडा विवाद पर बोले सीएम जयराम- पंजाब सरकार से की गई है बात, मामले को तूल देने की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.