ऊना: जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लठियाणी में रविवार को प्रदेश सरकार का प्रसिद्ध जनमंच कार्यक्रम का आयोजन पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में किया गया. इसी बीच पंचायतीराज मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर निपटारा किया, जबकि शेष समस्यायों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश जारी किए.
जनमंच को लेकर कांग्रेस की बयानबाजी पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जनमंच की लोकप्रियता को देख कांग्रेस बौखला गई है. साथ ही नेता विपक्ष द्वारा खनन माफिया को लेकर किये गए रोष प्रदर्शन पर कहा कि अपने कार्यकाल में तो नेता विपक्ष इस पर रोक नहीं लगा सके, लेकिन अब प्रदेश सरकार इस पर कार्रवाई कर रही है तो विपक्ष नकारात्मक भूमिका निभा रहा है.
प्रशासन द्वारा जनमंच से पहले प्री-जनमंच का आयोजन किया गया था. प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान विभिन्न विभागों ने कलस्टर 12 ग्राम पंचायतों में कैंपों का आयोजन किया और इन कैंपों के माध्यम से प्राप्त हुई अधिकतर शिकायतों का जनमंच से पहले जी निपटारा कर दिया गया था. वहीं, रविवार को आयोजित जनमंच कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का जल्द निपटारा करने के निर्देश जारी किए.
पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जनमंच की लोकप्रियता को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग अधिकारियों और नेताओं के पास नहीं पहुंच सकते सरकार और विभाग उनके पास पहुंचकर उनकी समस्याओं का निदान कर रही है.