ETV Bharat / city

कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामला: ऊना में पुलिस ने 10 से ज्यादा अभ्यर्थियों से की पूछताछ

कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद अब ऊना पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस द्वारा लिखित परीक्षा के दौरान ज्यादा अंक लेने वाले अभ्यर्थियों को ही इस जांच में शामिल किया गया है. वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में शुरूआती जांच ऊना पुलिस द्वारा शुरू की गई है, लेकिन इस मामले में गठित एसआईटी ही आगामी कार्रवाई को अंजाम देगी.

Inquiry of candidates in Una
ऊना में पुलिस ने 10 से ज्यादा अभ्यर्थियों से की पूछताछ
author img

By

Published : May 7, 2022, 5:37 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा करवाई गई कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद अब ऊना पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस जांच में यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या ऊना में भी किसी अभ्यार्थी ने लीक पेपर के सहारे इस परीक्षा को पास तो नहीं किया है. पुलिस ने इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए करीब एक दर्जन अभ्यार्थियों को जांच में शामिल करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस द्वारा लिखित परीक्षा के दौरान ज्यादा अंक लेने वाले अभ्यर्थियों को ही इस जांच में शामिल किया गया है. वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में शुरूआती जांच ऊना पुलिस द्वारा शुरू की गई है, लेकिन इस मामले में गठित एसआईटी ही आगामी कार्रवाई को अंजाम देगी.

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच की आंच अब ऊना जिला तक भी पहुँच गई है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा प्रदेशभर में 27 मार्च को आयोजित की गई थी, जिसके बाद अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद फाइनल रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया था, लेकिन कांगड़ा जिले में इस पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर के लीक होने के खुलासे के बाद जहां लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है वहीं, इस मामले में कांगड़ा के बाद ऊना पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. ऊना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों ने शुक्रवार शाम को ही इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए करीब एक दर्जन अभ्यार्थियों को पूछताछ के लिए बुला लिया था.

फिलहाल पुलिस द्वारा लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक लेने वाले अभ्यर्थियों को इस जांच में शामिल किया गया है. इस पूछताश के दौरान पुलिस अभ्यार्थियों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या उन्होंने लिखित परीक्षा से पहले लीक पेपर तो नहीं लिया था. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कांगड़ा में पेपर लीक मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद ऊना पुलिस ने एहतियातन तौर पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस मामले में आगामी कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित एसआईटी ही करेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ऊना: हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा करवाई गई कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने का खुलासा होने के बाद अब ऊना पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस जांच में यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या ऊना में भी किसी अभ्यार्थी ने लीक पेपर के सहारे इस परीक्षा को पास तो नहीं किया है. पुलिस ने इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए करीब एक दर्जन अभ्यार्थियों को जांच में शामिल करते हुए उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस द्वारा लिखित परीक्षा के दौरान ज्यादा अंक लेने वाले अभ्यर्थियों को ही इस जांच में शामिल किया गया है. वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में शुरूआती जांच ऊना पुलिस द्वारा शुरू की गई है, लेकिन इस मामले में गठित एसआईटी ही आगामी कार्रवाई को अंजाम देगी.

पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच की आंच अब ऊना जिला तक भी पहुँच गई है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा प्रदेशभर में 27 मार्च को आयोजित की गई थी, जिसके बाद अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद फाइनल रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया था, लेकिन कांगड़ा जिले में इस पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर के लीक होने के खुलासे के बाद जहां लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है वहीं, इस मामले में कांगड़ा के बाद ऊना पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. ऊना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों ने शुक्रवार शाम को ही इस मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए करीब एक दर्जन अभ्यार्थियों को पूछताछ के लिए बुला लिया था.

फिलहाल पुलिस द्वारा लिखित परीक्षा में ज्यादा अंक लेने वाले अभ्यर्थियों को इस जांच में शामिल किया गया है. इस पूछताश के दौरान पुलिस अभ्यार्थियों से यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या उन्होंने लिखित परीक्षा से पहले लीक पेपर तो नहीं लिया था. एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि कांगड़ा में पेपर लीक मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद ऊना पुलिस ने एहतियातन तौर पर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस मामले में आगामी कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित एसआईटी ही करेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.