ऊनाः पीजीआई सैटलाइट सेंटर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार और पीजीआई प्रशासन की ओर से हायर की गई कंसल्टेंसी कंपनी हाइट्स के प्रतिनिधियों को जल्द मास्टर प्लान तैयार कर के निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
सोमवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, डीसी ऊना राघव शर्मा के साथ-साथ राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति विभागों और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने सेटेलाइट सेंटर के निर्माण कार्य से जुड़ी हाइट्स कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मौके का मुआयना किया.
2 दिन के भीतर ही कंसल्टेंसी कंपनी फील्ड में पहुंचे
गौरतलब है कि करीब 2 दिन पूर्व ही केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पीजीआई सेटेलाइट सेंटर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर पीजीआई प्रशासन की जमकर क्लास ली थी. अनुराग ठाकुर की घुड़की मिलने के महज 2 दिन के भीतर ही कंसल्टेंसी कंपनी के अधिकारी कार्यालय छोड़कर फील्ड में जा पहुंचे हैं. वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इस दौरान हाइट्स कंपनी के प्रतिनिधियों को जल्द मास्टर प्लान तैयार करके सेटेलाइट सेंटर के अस्पतालों और आवासीय कालोनियों का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल