ETV Bharat / city

ऊना में सैनिक सम्मेलन का आयोजन, पूर्व सैनिकों और आश्रितों की सुनी गई समस्याएं

ऊना में पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में मंगलवार को विभाग की तरफ से सैनिक सम्मेलन (ex servicemen conference in Una) का आयोजन किया गया. मेले में आए पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की (ex servicemen conference in Una) विभिन्न समस्याओं को निदेशक ने सुना और उन्हें सुलझाने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित भी किया. इस मौके पर जिला के दूरदराज क्षेत्रों से पूर्व सैनिक और उनके आश्रित अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर मेले में पहुंचे थे.

ex servicemen conference in Una
ऊना में सैनिक सम्मेलन का आयोजन
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 2:44 PM IST

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय स्थित पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में मंगलवार को विभाग की तरफ से सैनिक सम्मेलन (ex servicemen conference in Una) का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मेले में आए पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को निदेशक ने सुना और उन्हें सुलझाने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित भी किया. इस मौके पर जिला के दूरदराज क्षेत्रों से पूर्व सैनिक और उनके आश्रित अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर मेले में पहुंचे थे.

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने रक्षा पेंशन संवितरण समेत अन्य प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला. सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने कहा है कि विभाग द्वारा सैनिक सम्मेलनों का आयोजन पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के समस्याओं को जानने और उनका निदान करने के लिए किया जाता है.

ex servicemen conference in Una
ऊना में सैनिक सम्मेलन का आयोजन

इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय के सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में मेले का आयोजन कर जिले के विभिन्न पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याएं सुनी गई. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते हम ने इन समस्याओं को सुना है और उनको सरकार के समक्ष उचित मंच पर उठाकर निराकरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों द्वारा कैंटीन समेत अन्य प्रमुख समस्याएं ध्यान में लाई गई हैं जिन्हें जल्द हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को पुलिस में भर्ती होने के लिए कोविड-19 के समय के मुकाबले रिलैक्सेशन की मांग की गई है. विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा गया है और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए और पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक पूर्व सैनिकों को राहत भरी खबर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- budget agriculture sector : 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय स्थित पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में मंगलवार को विभाग की तरफ से सैनिक सम्मेलन (ex servicemen conference in Una) का आयोजन किया गया. इस मौके पर विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. मेले में आए पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को निदेशक ने सुना और उन्हें सुलझाने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित भी किया. इस मौके पर जिला के दूरदराज क्षेत्रों से पूर्व सैनिक और उनके आश्रित अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर मेले में पहुंचे थे.

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर मदनशील शर्मा ने रक्षा पेंशन संवितरण समेत अन्य प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डाला. सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने कहा है कि विभाग द्वारा सैनिक सम्मेलनों का आयोजन पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के समस्याओं को जानने और उनका निदान करने के लिए किया जाता है.

ex servicemen conference in Una
ऊना में सैनिक सम्मेलन का आयोजन

इसी कड़ी में मंगलवार को जिला मुख्यालय के सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में मेले का आयोजन कर जिले के विभिन्न पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याएं सुनी गई. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि होने के नाते हम ने इन समस्याओं को सुना है और उनको सरकार के समक्ष उचित मंच पर उठाकर निराकरण किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों द्वारा कैंटीन समेत अन्य प्रमुख समस्याएं ध्यान में लाई गई हैं जिन्हें जल्द हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों को पुलिस में भर्ती होने के लिए कोविड-19 के समय के मुकाबले रिलैक्सेशन की मांग की गई है. विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा गया है और हाल ही में सेवानिवृत्त हुए और पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक पूर्व सैनिकों को राहत भरी खबर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- budget agriculture sector : 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदा जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.