ETV Bharat / city

उद्घाटन के बाद शुरू नहीं हुआ बस स्टैंड, सरकार का करोड़ों रुपया फांक रहा धूल - उद्घाटन के बाद शुरू नहीं हुआ बस स्टैंड

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 2017 में दुलैहड़ में बस स्टैंड का उद्घाटन किया था. परिवहन विभाग द्वारा इस बस स्टैंग को अभी तक शुरू नहीं किया गया है.

दुलैहड़ बस स्टैंड
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 12:54 PM IST

ऊनाः जिला ऊना के उपमंडल हरोली के दुलैहड़ में 2 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया बस स्टैंड अभी तक शुरू नहीं हुआ है. इस बस स्टैंड में न तो कोई बस जाती है और न ही कोई मुसाफिर आता है. परिवहन विभाग बस स्टैंड शुरू न होने के पीछे यात्रियों का बस स्टैंड में न आना बता रहा है.

इस बस स्टैंड में परिवहन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं होता है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च करके हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव दुलैहड़ में बस स्टैंड का निर्माण किया गया था.

वीडियो

इस बस स्टैंड का उद्घाटन अगस्त 2017 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था, लेकिन सरकार और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते यह बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बता दें कि दुलैहड़ में बस अड्डे का भवन अब नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों का पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने सरकार और विभाग से बस स्टैंड को शीघ्र शुरू करने की गुहार लगाई है. वहीं, परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बस स्टैंड शुरू न होने के पीछे बस स्टैंड में यात्रियों के ना आने का रोना रो रहे है.

बस स्टैंड के नाम पर वहां सिर्फ भवन खड़ा कर दिया गया है न ही वहां अड्डा इंचार्ज है और न ही अन्य स्टाफ मौजूद है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि अगर यात्री बस स्टैंड में आना शुरू हो जाये तो वहां स्टाफ मुहैया करवा दिया जाएगा.

ऊनाः जिला ऊना के उपमंडल हरोली के दुलैहड़ में 2 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया बस स्टैंड अभी तक शुरू नहीं हुआ है. इस बस स्टैंड में न तो कोई बस जाती है और न ही कोई मुसाफिर आता है. परिवहन विभाग बस स्टैंड शुरू न होने के पीछे यात्रियों का बस स्टैंड में न आना बता रहा है.

इस बस स्टैंड में परिवहन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं होता है. कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च करके हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव दुलैहड़ में बस स्टैंड का निर्माण किया गया था.

वीडियो

इस बस स्टैंड का उद्घाटन अगस्त 2017 में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था, लेकिन सरकार और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते यह बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बता दें कि दुलैहड़ में बस अड्डे का भवन अब नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों का पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने सरकार और विभाग से बस स्टैंड को शीघ्र शुरू करने की गुहार लगाई है. वहीं, परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बस स्टैंड शुरू न होने के पीछे बस स्टैंड में यात्रियों के ना आने का रोना रो रहे है.

बस स्टैंड के नाम पर वहां सिर्फ भवन खड़ा कर दिया गया है न ही वहां अड्डा इंचार्ज है और न ही अन्य स्टाफ मौजूद है. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि अगर यात्री बस स्टैंड में आना शुरू हो जाये तो वहां स्टाफ मुहैया करवा दिया जाएगा.

Intro:स्लग -- दुलैहड़ बस स्टैंड बना सफेद हाथी, उदघाटन के बाद शुरू नही हुआ बस स्टैंड , सरकार का करोड़ों रुपया फांक रहा धूल, परिवहन विभाग यात्रियों के बस स्टैंड में आने का लगा रहा बहाना।Body:एंकर -- जिला ऊना के उपमंडल हरोली के दुलैहड़ में 2 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च कर बनाया गया बस स्टैंड सरकार और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है। अगस्त 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस बस स्टैंड का उद्घाटन किया था। लेकिन उसके बाद से आज दिन तक यह बस स्टैंड शुरू नहीं हो पाया है। परिवहन विभाग बस स्टैंड शुरू ना होने के पीछे यात्रियों का बस स्टैंड में ना आना बता रहा है। जबकि जब बस स्टैंड में न तो कोई स्टाफ मौौौजूदद है। ऐसे में बस स्टैंड में यात्री बस स्टैंड जा कर करेंंगे भी क्या।

वी ओ 1 -- जिला ऊना। के



के हरोली करोड़ों रुपए खर्च कर सरकार ने बस स्टैंड का निर्माण किया। इस बस स्टैंड में न तो कोई बस जाती है और न ही कोई मुसाफिर। इतना ही नही बस स्टैंड में कोई भी परिवहन विभाग का कर्मचारी तैनात है। पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2 करोड़ 72 लाख रुपये खर्च करके हरोली विधानसभा क्षेत्र के गाँव दुलैहड़ में बस स्टैंड का निर्माण किया गया था। इस बस स्टैंड में आज दिन तक क्षेत्र की जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इस बस स्टैंड का उद्घाटन दो साल पहले अगस्त 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था लेकिन सरकार और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते यह बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। दुलैहड़ में बना बस अड्डे का भव्य भवन अब नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों का पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है। कहने को तो बस स्टैंड में सभी सुविधाएँ मुहैया करवाई गई है लेकिन सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलता दिखाई नहीं पड़ता है। स्थानीय लोगों ने सरकार और विभाग से बस स्टैंड को शीघ्र शुरू करने की गुहार लगाई है।

बाइट -- स्थानीय वासी
BUS STAND 4

बाइट -- स्थानीय वासी
BUS STAND 5

बाइट -- जे. एन. बधन (क्षेत्रीय प्रबंधक, HRTC)
BUS STAND 6
वहीं परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बस स्टैंड शुरू न होने के पीछे बस स्टैंड में यात्रियों के ना आने का रोना रो रहे है, जबकि बस स्टैंड के नाम पर वहां सिर्फ भवन खड़ा कर दिया गया है ना ही वहां अड्डा इंचार्ज है और ना ही अन्य स्टाफ मौजूद है। करीब पौने तीन करोड़ की लागत से बने बस स्टैंड का जिम्मा एक चौकीदार पर छोड़ दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक की माने तो अगर यात्री बस स्टैंड में आना शुरू हो जाये तो वहां स्टाफ मुहैया करवा दिया जायेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय को यह कौन बताये कि अगर बसें ही बस स्टैंड में नहीं जाएगी तो यात्री वहां क्या करेंगे। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.