ऊना: जिला ऊना में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला पुलिस थाना हरोली के तहत पंजावर का है. एक महिला ने अपने पति पर गाली-गलौज व मारपीट करने का (domestic violence case in una) आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार (accused husband arrested in una) कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उनकी शादी 6 वर्ष पहले पंजावर के मोहिंद्र पाल के साथ (Women harassment in himachal) हुई थी. पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करता है. बीते दिन शनिवार शाम को भी शराब के नशे में धुत पति ने मारपीट की है. मारपीट के दौरान मोहिंद्र पाल ने अपनी पत्नी को चोटिल भी किया. मारपीट के दौरान महिला के सिर में काफी चोटें आई. महिला ने बताया कि पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टी की है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर (sp una on domestic violence case) ली है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया दुख, बताया- अपूरणीय क्षति