ETV Bharat / city

ऊना में खनन माफिया की आएगी शामत, जिला प्रशासन ने पुलिस के साथ मिल तैयार किया एक्शन प्लान - UNA ADMINISTRATION ACTION ON ILLEGAL MINING

जिला ऊना में अवैध खनन की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया (illegal mining mafia in Una) है. अब डीसी ऊना की पहल पर खनन विभाग की ओर से पुलिस को तीन गाड़ियां दे दी गई है, ताकि जिला में तैनात की गई माइनिंग रिजर्व को कार्रवाई के लिए मौका तक पहुंचने में कोई दिक्क्त न आए. इससे पहले भी खनन विभाग द्वारा अवैध खनन स्थलों पर निगरानी के लिए पुलिस को दो ड्रोन दिए गए थे.

illegal mining mafia in Una
ऊना में खनन माफिया के लिए जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान
author img

By

Published : May 11, 2022, 3:18 PM IST

ऊना: जिला ऊना में अवैध खनन की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया (illegal mining mafia in Una) है. दरअसल खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिए जिला ऊना में माइनिंग रिजर्व के नाम से एक पुलिस रिजर्व की तैनाती की गई थी, लेकिन गाड़ियां न होने के कारण पुलिस की रिजर्व को खनन स्थल तक पहुंचने और कार्रवाई करने में दिक्क्त पेश आ रही थी. जिसके बाद डीसी ऊना ने खनन विभाग की ओर से पुलिस को तीन गाड़ियां दी है.

इन गाड़ियों से ही पुलिस जवान अवैध खनन की गतिविधियों वाले स्थान पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम (UNA ADMINISTRATION ACTION ON ILLEGAL MINING) देंगे. इससे पहले खनन विभाग द्वारा खनन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस को दो ड्रोन भी दिए गए थे. गौरतलब है कि जिला ऊना की स्वां नदी और इसकी सहायक खड्डों में अवैध खनन की गूंज एनजीटी तक पहुंची थी, जिसके बाद एनजीटी की टीम ने ऊना का दौरा कर जिला प्रशासन को इस मामले में सख्ती के निर्देश दिए थे.

ऊना में खनन माफिया के लिए जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान

ऊना बना खनन गतिविधियों का गढ़: जिला ऊना खनन गतिविधियों का गढ़ माना जाता है और कानूनी खनन की आड़ में अवैध खनन के मामले भी लगातार सामने आते रहे हैं. जिला ऊना में खनन गतिविधियां हमेशा ही विपक्षी दलों के लिए राजनितिक मुद्दा रहा है. वहीं कुछ समय पहले ही जिले की स्वां नदी में अवैध खनन का मामला एनजीटी तक भी पहुंच गया था जिसके बाद एनजीटी ने सेवानिवृत न्यायाधीश की अगुवाई में एक टीम को जिला ऊना का दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवाई थी. एनजीटी की जिला ऊना में दस्तक के बाद जहां प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस पर सवाल उठना शुरू हो गए थे, वहीं सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी.

खनन विभाग अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत: एनजीटी के दौरे के बाद प्रशासन और खनन विभाग अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. कुछ समय पहले ही राज्य सरकार ने अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए 28 पुलिस जवानों की एक रिजर्व को ऊना में तैनात किया गया था, लेकिन पुलिस की इस रिजर्व के पास कोई गाड़ी न होने के चलते उन्हें कार्रवाई के लिए जाने में काफी समस्या पेश आ रही थी. अब डीसी ऊना की पहल पर खनन विभाग की ओर से पुलिस को तीन गाड़ियां दे दी गई है, ताकि जिला में तैनात की गई माइनिंग रिजर्व को कार्रवाई के लिए मौका तक पहुंचने में कोई दिक्क्त न आये.

अवैध खनन पर ये बोले डीसी ऊना: इससे पहले भी खनन विभाग द्वारा अवैध खनन स्थलों पर निगरानी के लिए पुलिस को दो ड्रोन दिए गए थे. डीसी ऊना राघव शर्मा ने (DC UNA ON ILLEGAL MININH MAFIA) कहा कि अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए जिला ऊना में 28 जवानों की एक रिजर्व तैनात हुई थी, इस पुलिस रिजर्व को खनन विभाग द्वारा तीन गाड़ियां दी गई है ताकि यह रिजर्व तुरंत मौका पर पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दे सके. वहीं खनन विभाग को भी हर 15 दिन बाद डीसी ऊना को खनन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें: एसडीएम ऊना ने किया स्वां नदी का औचक निरीक्षण, जेसीबी छोड़ भागा खनन माफिया

ऊना: जिला ऊना में अवैध खनन की गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया (illegal mining mafia in Una) है. दरअसल खनन माफिया पर लगाम लगाने के लिए जिला ऊना में माइनिंग रिजर्व के नाम से एक पुलिस रिजर्व की तैनाती की गई थी, लेकिन गाड़ियां न होने के कारण पुलिस की रिजर्व को खनन स्थल तक पहुंचने और कार्रवाई करने में दिक्क्त पेश आ रही थी. जिसके बाद डीसी ऊना ने खनन विभाग की ओर से पुलिस को तीन गाड़ियां दी है.

इन गाड़ियों से ही पुलिस जवान अवैध खनन की गतिविधियों वाले स्थान पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम (UNA ADMINISTRATION ACTION ON ILLEGAL MINING) देंगे. इससे पहले खनन विभाग द्वारा खनन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस को दो ड्रोन भी दिए गए थे. गौरतलब है कि जिला ऊना की स्वां नदी और इसकी सहायक खड्डों में अवैध खनन की गूंज एनजीटी तक पहुंची थी, जिसके बाद एनजीटी की टीम ने ऊना का दौरा कर जिला प्रशासन को इस मामले में सख्ती के निर्देश दिए थे.

ऊना में खनन माफिया के लिए जिला प्रशासन ने तैयार किया प्लान

ऊना बना खनन गतिविधियों का गढ़: जिला ऊना खनन गतिविधियों का गढ़ माना जाता है और कानूनी खनन की आड़ में अवैध खनन के मामले भी लगातार सामने आते रहे हैं. जिला ऊना में खनन गतिविधियां हमेशा ही विपक्षी दलों के लिए राजनितिक मुद्दा रहा है. वहीं कुछ समय पहले ही जिले की स्वां नदी में अवैध खनन का मामला एनजीटी तक भी पहुंच गया था जिसके बाद एनजीटी ने सेवानिवृत न्यायाधीश की अगुवाई में एक टीम को जिला ऊना का दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करवाई थी. एनजीटी की जिला ऊना में दस्तक के बाद जहां प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस पर सवाल उठना शुरू हो गए थे, वहीं सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी.

खनन विभाग अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए प्रयासरत: एनजीटी के दौरे के बाद प्रशासन और खनन विभाग अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. कुछ समय पहले ही राज्य सरकार ने अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिए 28 पुलिस जवानों की एक रिजर्व को ऊना में तैनात किया गया था, लेकिन पुलिस की इस रिजर्व के पास कोई गाड़ी न होने के चलते उन्हें कार्रवाई के लिए जाने में काफी समस्या पेश आ रही थी. अब डीसी ऊना की पहल पर खनन विभाग की ओर से पुलिस को तीन गाड़ियां दे दी गई है, ताकि जिला में तैनात की गई माइनिंग रिजर्व को कार्रवाई के लिए मौका तक पहुंचने में कोई दिक्क्त न आये.

अवैध खनन पर ये बोले डीसी ऊना: इससे पहले भी खनन विभाग द्वारा अवैध खनन स्थलों पर निगरानी के लिए पुलिस को दो ड्रोन दिए गए थे. डीसी ऊना राघव शर्मा ने (DC UNA ON ILLEGAL MININH MAFIA) कहा कि अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए जिला ऊना में 28 जवानों की एक रिजर्व तैनात हुई थी, इस पुलिस रिजर्व को खनन विभाग द्वारा तीन गाड़ियां दी गई है ताकि यह रिजर्व तुरंत मौका पर पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दे सके. वहीं खनन विभाग को भी हर 15 दिन बाद डीसी ऊना को खनन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें: एसडीएम ऊना ने किया स्वां नदी का औचक निरीक्षण, जेसीबी छोड़ भागा खनन माफिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.