ETV Bharat / city

ऊना: खेत किनारे मिला मादा तेंदुए का शव, शिकंजे में फंसकर मौत होने का अंदेशा - una today news

हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव कुंगड़त में एक खेत किनारे मादा तेंदुए को मृत अवस्था में बरामद किया गया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है (Dead body of female leopard found in Una) कि इस तेंदुए की मौत शिकंजे में फंसने के चलते हुई है. मृत तेंदुआ करीब 1 वर्ष की मादा तेंदुआ बताई गई है.

Dead body of female leopard found in Una
ऊना में मिला तेंदुए का शव
author img

By

Published : May 3, 2022, 7:45 PM IST

ऊना: जिले के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते कुंगड़त में करीब 1 वर्ष की मादा तेंदुआ मृत हालत में बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि तेंदुए का शव एक तार में फंसी हुई बरामद की गई, जिसके चलते इसकी मौत शिकंजे में फंस कर होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. स्थानीय निवासी राणा सोहन सिंह ने बताया कि वह (Dead body of female leopard found in Una) अपने गांव के जंगल में नियमित रूप से जाते हैं. मंगलवार को भी वह इसी सिलसिले में अपने जंगल की तरफ गए थे, जहां वापस आते हुए उन्हें झाड़ियों में यह तेंदुआ मृत हालत में दिखा.

उन्होंने इस मामले के संबंध में अपने पंचायत प्रधान को सूचित किया. जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई. उन्होंने भी संदेह जताया है कि इस तेंदुए की मौत शिकंजे में फंस (Dead body of female leopard found in Una) कर हुई है. दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी संजीव ठाकुर का कहना है कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही पता चल पाएगा, कि आखिर उसकी मौत के क्या कारण हैं. उन्होंने बताया कि यह मादा तेंदुआ करीब 1 वर्ष की है, यह तार में फंसी हुई थी. घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

ऊना: जिले के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते कुंगड़त में करीब 1 वर्ष की मादा तेंदुआ मृत हालत में बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि तेंदुए का शव एक तार में फंसी हुई बरामद की गई, जिसके चलते इसकी मौत शिकंजे में फंस कर होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. स्थानीय निवासी राणा सोहन सिंह ने बताया कि वह (Dead body of female leopard found in Una) अपने गांव के जंगल में नियमित रूप से जाते हैं. मंगलवार को भी वह इसी सिलसिले में अपने जंगल की तरफ गए थे, जहां वापस आते हुए उन्हें झाड़ियों में यह तेंदुआ मृत हालत में दिखा.

उन्होंने इस मामले के संबंध में अपने पंचायत प्रधान को सूचित किया. जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई. उन्होंने भी संदेह जताया है कि इस तेंदुए की मौत शिकंजे में फंस (Dead body of female leopard found in Una) कर हुई है. दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारी संजीव ठाकुर का कहना है कि तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही पता चल पाएगा, कि आखिर उसकी मौत के क्या कारण हैं. उन्होंने बताया कि यह मादा तेंदुआ करीब 1 वर्ष की है, यह तार में फंसी हुई थी. घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.