ऊना: सदर थाना के बारसड़ा में 32 वर्षीय युवक का शव रेलवे पुल के नीचे खड्ड के पानी से बरामद किया गया है. मृतक के सिर व माथे पर चोट के निशान भी हैं. मृतक की पहचान देवेंद्र कुमार निवासी होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है. जो कि पूर्व में सीआरपीएफ का जवान रह चुका है.
मौजूदा समय में युवक सीआरपीएफ की नौकरी (Dead Body Found in Una) छोड़ कर ऊना में बतौर पेंटर काम करता था. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. युवक खड्ड में कैसे पहुंचा और मौत कैसे हुई, इसकी पुलिस जांच में जुट गई है.
![Dead Body Found in Una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hpc-una-deadbody-img-10048_24082022164400_2408f_1661339640_989.jpg)
जानकारी के मुताबिक बुधवार को बारसड़ा (ex crpf jawan dead body found in una) में रेलवे पुल के नीचे खड्ड में एक युवक का शव पानी में उल्टा पड़ा हुआ देखा. उन्होंने फौरन मामले की सूचना पंचायत प्रधान को दी. वहीं, पंचायत प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया. पुलिस की मौजूदगी ने युवक के शव को पानी से निकालकर बाहर लाया गया. तलाशी लेने पर उसके पास से बरामद किए गए पर्स में उसका पहचान पत्र भी मिला. जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त पंजाब के होशियारपुर जिले के जैतपुर निवासी 32 वर्षीय देवेंद्र सिंह पुत्र तुलसा सिंह के रूप में की गई.
थाना सदर से पहुंची टीम ने मामले की सूचना (crime in himachal) रेलवे पुलिस को दी. रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी पुरूषोत्तम चंद का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ें- कुल्लू दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ने कहा, अनुशासन तोड़ने वाले नेताओं पर कार्रवाई करेगी भाजपा