ETV Bharat / city

चिंतपूर्णी में BJP ने फूंका चीन के राष्ट्रपति का पुतला, चीनी सामान का किया बहिष्कार - India China Face off protest

चिंतपूर्णी में बीजेपी मंडल की ओर से भारत-चीन हिंसक झड़प पर रोष को लेकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चीन के सामान का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया.

chintpurni bjp burnt effigy
chintpurni bjp burnt effigy
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 6:39 PM IST

चिंतपूर्णी/ऊनाः भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की झड़प में 20 जवानों की शहादत पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है. जिला ऊना के चिंतपूर्णी में बीजेपी मंडल की ओर से भारत-चीन हिंसक झड़प पर रोष को लेकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चीन के सामान का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया.

इस मौके पर बीजेपी मंडल कार्यकारी सदस्य निरंजन कालिया, बूथ प्रधान वेद प्रकाश ने कहा कि कोरोना महामारी देश सहित विश्व के लिए एक खतरा बन गया है. इस महामारी के दौरान चीन की सेना का हमारे सैनिकों पर हमला करना एक निंदनीय कृत्य है. उन्होंने कहा कि चीनी सेना के सीमा पर दिए गए इस धोखे की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

वीडियो.

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन ने जो कायराना हरकत की है, उसका केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि चीन से भारत में आए सामान का इस्तेमाल न करें. चीन की इस हरकत के लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता.

बता दें कि 16 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन विवाद में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कई बड़े अहम फैसले लिए हैं. भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने फैसला किया है कि बीएसएनएल के 4जी इक्विपमेंट को अपग्रेड करने के लिए चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने चीन कंपनियों के साथ सभी अनुबंध रद्द कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, कुलदीप राठौर-विक्रमादित्य ने किया रक्तदान

ये भी पढ़ें- नालागढ़ अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, मोर्चरी रूम में शव की हुई 'दुर्दशा'

चिंतपूर्णी/ऊनाः भारत-चीन सीमा पर सैनिकों की झड़प में 20 जवानों की शहादत पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा है. जिला ऊना के चिंतपूर्णी में बीजेपी मंडल की ओर से भारत-चीन हिंसक झड़प पर रोष को लेकर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चीन के सामान का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया.

इस मौके पर बीजेपी मंडल कार्यकारी सदस्य निरंजन कालिया, बूथ प्रधान वेद प्रकाश ने कहा कि कोरोना महामारी देश सहित विश्व के लिए एक खतरा बन गया है. इस महामारी के दौरान चीन की सेना का हमारे सैनिकों पर हमला करना एक निंदनीय कृत्य है. उन्होंने कहा कि चीनी सेना के सीमा पर दिए गए इस धोखे की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं.

वीडियो.

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीन ने जो कायराना हरकत की है, उसका केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए. साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि चीन से भारत में आए सामान का इस्तेमाल न करें. चीन की इस हरकत के लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता.

बता दें कि 16 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन विवाद में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे. चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कई बड़े अहम फैसले लिए हैं. भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने फैसला किया है कि बीएसएनएल के 4जी इक्विपमेंट को अपग्रेड करने के लिए चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने चीन कंपनियों के साथ सभी अनुबंध रद्द कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप, कुलदीप राठौर-विक्रमादित्य ने किया रक्तदान

ये भी पढ़ें- नालागढ़ अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, मोर्चरी रूम में शव की हुई 'दुर्दशा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.