ETV Bharat / city

ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाओं की मौत...अवैध रूप से चल रही थी फैक्ट्री - sp una on blast

हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. धमाके के बाद (blast in cracker factory in Una) फैक्ट्री में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए. घायलों को ऊना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पटाखों की फैक्ट्री अवैध थी. ऊना के एसपी अर्जित सेन के मुताबिक ये फैक्ट्री टाहलीवाल इंडस्ट्रियल एरिया के पास बाथरी में थी. धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 10:26 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका (blast in cracker factory in Una) हुआ है. हादसे में 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाओं की मौत हो गई है. कई लोगों के झुलसने की खबर है. ब्लास्ट के बाद राहत और बचाव का काम जारी है.

जिला के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के तहत बाथू में अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए ब्लास्ट के बाद भीषण आगजनी में 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाएं जिंदा जल गईं. मृतकों में एक युवती भी शामिल है, जो घटना के वक्त अपनी मां के साथ यहां मौजूद थी. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (sp una on blast) ने 6 की मौत की पुष्टि की है. करीब 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

मामले की जानकारी मिलते ही डीसी राघव शर्मा भी प्रशासनिक अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, फैक्ट्री को लेकर पंचायत से लेकर प्रशासन तक सभी लोगों ने अवैध करार देते हुए कोई भी जानकारी होने से साफ इंकार किया है. विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि, आग पर काबू पाए जाने तक युवती समेत 6 महिलाएं मौत के मुंह में जा चुकी थीं. डीसी और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी और उद्योग विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका

ग्राम पंचायत की प्रधान सुरेखा राणा का कहना है कि इस उद्योग के यहां होने की जानकारी उन्हें भी नहीं थी. उद्योग को संचालित करने के लिए किसी प्रकार की एनओसी पंचायत से नहीं ली गई. 1 साल पहले तक यहां पर धर्म कांटा बनाने का काम चल रहा था. लिखित धर्म कांटा बनाने का काम कब बंद हुआ और कब पटाखे बनाने यहां पर शुरू किए गए किसी को भी कोई जानकारी नहीं है.

blast in cracker factory in Una
ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि (blast in cracker factory in Una) उद्योग के संबंध में तमाम जानकारियां जुटाई जा रही हैं. हरोली पुलिस को घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी पता चला है कि यह फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र के बाहर किसी की निजी भूमि पर चलाया जा रहा था. भूमि के मालिक का पता लगाकर भी मामले की जांच की जाएगी.

हादसे में सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. हादसे में जिन महिलाओं की मौत हुई हैं, उनमें 45 वर्षीय अख्तरी धर्मपत्नी अनवर हुसैन निवासी बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, इसी महिला की 19 वर्षीय बेटी अनवता, 45 वर्षीय शकीला धर्मपत्नी नबी हुसैन, निवासी गांव फतेहगंज डाकघर मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश, 27 वर्षीय रजनी पुत्री करतार चंद निवासी डल्लेवाल, तहसील गढ़शंकर जिला होशियापुर पंजाब, 32 वर्षीय सुनीता धर्मपत्नी करतार चंद निवासी भंगला तहसील नंगल जिला रोपड़ पंजाब, 37 वर्षीय मोनिका पत्नी दीपक निवासी बाथड़ी, तहसील हरोली जिला ऊना शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

ये भी पढ़ें : सांसद आनंद शर्मा द्वारा किए जाने वाले उद्घाटनों पर रोक लगाना राजनीतिक षड्यंत्र: जिंतेंद्र चौधरी

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका (blast in cracker factory in Una) हुआ है. हादसे में 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाओं की मौत हो गई है. कई लोगों के झुलसने की खबर है. ब्लास्ट के बाद राहत और बचाव का काम जारी है.

जिला के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के तहत बाथू में अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रही थी. फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए ब्लास्ट के बाद भीषण आगजनी में 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाएं जिंदा जल गईं. मृतकों में एक युवती भी शामिल है, जो घटना के वक्त अपनी मां के साथ यहां मौजूद थी. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर (sp una on blast) ने 6 की मौत की पुष्टि की है. करीब 12 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

मामले की जानकारी मिलते ही डीसी राघव शर्मा भी प्रशासनिक अमले के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं, फैक्ट्री को लेकर पंचायत से लेकर प्रशासन तक सभी लोगों ने अवैध करार देते हुए कोई भी जानकारी होने से साफ इंकार किया है. विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि, आग पर काबू पाए जाने तक युवती समेत 6 महिलाएं मौत के मुंह में जा चुकी थीं. डीसी और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी और उद्योग विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका

ग्राम पंचायत की प्रधान सुरेखा राणा का कहना है कि इस उद्योग के यहां होने की जानकारी उन्हें भी नहीं थी. उद्योग को संचालित करने के लिए किसी प्रकार की एनओसी पंचायत से नहीं ली गई. 1 साल पहले तक यहां पर धर्म कांटा बनाने का काम चल रहा था. लिखित धर्म कांटा बनाने का काम कब बंद हुआ और कब पटाखे बनाने यहां पर शुरू किए गए किसी को भी कोई जानकारी नहीं है.

blast in cracker factory in Una
ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि (blast in cracker factory in Una) उद्योग के संबंध में तमाम जानकारियां जुटाई जा रही हैं. हरोली पुलिस को घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी पता चला है कि यह फैक्ट्री औद्योगिक क्षेत्र के बाहर किसी की निजी भूमि पर चलाया जा रहा था. भूमि के मालिक का पता लगाकर भी मामले की जांच की जाएगी.

हादसे में सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. हादसे में जिन महिलाओं की मौत हुई हैं, उनमें 45 वर्षीय अख्तरी धर्मपत्नी अनवर हुसैन निवासी बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, इसी महिला की 19 वर्षीय बेटी अनवता, 45 वर्षीय शकीला धर्मपत्नी नबी हुसैन, निवासी गांव फतेहगंज डाकघर मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश, 27 वर्षीय रजनी पुत्री करतार चंद निवासी डल्लेवाल, तहसील गढ़शंकर जिला होशियापुर पंजाब, 32 वर्षीय सुनीता धर्मपत्नी करतार चंद निवासी भंगला तहसील नंगल जिला रोपड़ पंजाब, 37 वर्षीय मोनिका पत्नी दीपक निवासी बाथड़ी, तहसील हरोली जिला ऊना शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

ये भी पढ़ें : सांसद आनंद शर्मा द्वारा किए जाने वाले उद्घाटनों पर रोक लगाना राजनीतिक षड्यंत्र: जिंतेंद्र चौधरी

Last Updated : Feb 22, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.