ETV Bharat / city

पीएम व सीएम रिलीफ फंड में भाजपा देगी अंशदान : वीरेंद्र कंवर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अगुवाई में ऊना भाजपा ने जिला आपदा राहत कोष में अंशदान के तौर पर एक लाख रुपए का चैक जिलाधीश ऊना संदीप कुमार को भेंट किया.

BJP will contribute to PM and CM relief fund Virendra Kanwar
पीएम व सीएम रिलीफ फंड में भाजपा देगी अंशदान वीरेंद्र कंवर
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 10:19 PM IST

ऊनाः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अगुवाई में ऊना भाजपा ने जिला आपदा राहत कोष में अंशदान के तौर पर एक लाख रुपए का चैक जिलाधीश ऊना संदीप कुमार को भेंट किया. इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलबीर सिंह, विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार व जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे.

किसानों को लॉकडाउन में न आई दिक्कत-


वीरेंद्र कंवर ने डीसी संदीप कुमार से कोरोना पर फीडबैक भी ली और कहा कि कुछ ही दिनों में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य शुरू होने वाला है. इसलिए लॉकडाउन में किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. प्रशासन ने अवगत कराया है कि किसानों को लॉकडाउन में छूट रहेगी, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना आवश्यक है.


ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ऊना ने कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए अच्छे प्रयास किए हैं और इसे आगे फैलने से रोका है. उन्होंने कहा कि किस पंचायत में सैनिटाइजशन का कार्य होगा. यह जिला प्रशासन तय करेगा.

उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए आने वाले समय में स्टेशनरी की दुकानें खोलने के लिए भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से चर्चा होगी. जल्द ही इस पर भी फैसला लिया जाएगा.

पीएम और सीएम रिलीफ फंड-

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ से भाजपा कार्यकर्ता 2000 रुपए पीएम और 2000 रुपए सीएम रिलीफ फंड के लिए इकट्ठा करेंगे. संकट की इस घड़ी में छोटे से छोटा अंशदान भी बहुमूल्य साबित होगा.

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि डीहर धनेत ग्राम पंचायत से भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें 18,925 रुपए, ढियूंगली से 41 हजार, मलांगड़ से 85 हजार, चराड़ा से 50 हजार, भाजपा महिला मंडल कड़साई ने 15,500 रुपए व खुरवाई निवासी संजीव कुमार ने 11 हजार रुपए का अंशदान दिया है.

इसके अलावा टक्का निवासी रवि कुमार ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें 11 हजार रुपए कोरोना से लड़ाई के लिए अंशदान दिया है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार ने सभी विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है. इससे जमा होने वाली धनराशि कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए खर्च होगी.उन्होंने अपील की कि समाज के सभी वर्ग बढ़-चढ़ दान देने के लिए आगे आएं.

ऊनाः ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की अगुवाई में ऊना भाजपा ने जिला आपदा राहत कोष में अंशदान के तौर पर एक लाख रुपए का चैक जिलाधीश ऊना संदीप कुमार को भेंट किया. इस अवसर पर पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलबीर सिंह, विधायक राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार व जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे.

किसानों को लॉकडाउन में न आई दिक्कत-


वीरेंद्र कंवर ने डीसी संदीप कुमार से कोरोना पर फीडबैक भी ली और कहा कि कुछ ही दिनों में गेहूं की फसल की कटाई का कार्य शुरू होने वाला है. इसलिए लॉकडाउन में किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. प्रशासन ने अवगत कराया है कि किसानों को लॉकडाउन में छूट रहेगी, लेकिन सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना आवश्यक है.


ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ऊना ने कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए अच्छे प्रयास किए हैं और इसे आगे फैलने से रोका है. उन्होंने कहा कि किस पंचायत में सैनिटाइजशन का कार्य होगा. यह जिला प्रशासन तय करेगा.

उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए आने वाले समय में स्टेशनरी की दुकानें खोलने के लिए भी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से चर्चा होगी. जल्द ही इस पर भी फैसला लिया जाएगा.

पीएम और सीएम रिलीफ फंड-

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ से भाजपा कार्यकर्ता 2000 रुपए पीएम और 2000 रुपए सीएम रिलीफ फंड के लिए इकट्ठा करेंगे. संकट की इस घड़ी में छोटे से छोटा अंशदान भी बहुमूल्य साबित होगा.

वीरेंद्र कंवर ने बताया कि डीहर धनेत ग्राम पंचायत से भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें 18,925 रुपए, ढियूंगली से 41 हजार, मलांगड़ से 85 हजार, चराड़ा से 50 हजार, भाजपा महिला मंडल कड़साई ने 15,500 रुपए व खुरवाई निवासी संजीव कुमार ने 11 हजार रुपए का अंशदान दिया है.

इसके अलावा टक्का निवासी रवि कुमार ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें 11 हजार रुपए कोरोना से लड़ाई के लिए अंशदान दिया है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार ने सभी विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है. इससे जमा होने वाली धनराशि कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए खर्च होगी.उन्होंने अपील की कि समाज के सभी वर्ग बढ़-चढ़ दान देने के लिए आगे आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.